22 अगस्त, 2016: दिनभर की सभी बड़ी खबरें

आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ खास, जानने के लिए यहां पढ़ें 22 अगस्त, 2016 की सभी बड़ी खबरें एक साथ.

Advertisement
दीपा का त्रिपुरा में हुआ भव्य स्वागत दीपा का त्रिपुरा में हुआ भव्य स्वागत

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

11:37 PM वाराणसी के DM का बाढ़ के मद्देनजर आदेश, 23 से 25 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
वाराणसी के जिलाधिकारी ने बाढ़ के मद्देनजर आदेश दिया है कि 23 से 25 अगस्त तक इंटर तक के स्कूल बंद रहेंगे.

10:59 PM बाढ़ से जूझ रहे उत्तर प्रदेश और बिहार में आज रात पहुंचेंगी NDRF की पांच टीमें

 

10:55 PM मध्य प्रदेश में 33 IAS अफसरों के तबादले को हरी झंडी
मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को कुल 33 IAS अफसरों का तबादला किया है.

Advertisement

10:00 PM दिल्ली: LG ने भ्रष्टाचार के आरोप में तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड
दिल्ली के LG नजीब जंग ने भ्रष्टाचार के आरोप में तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

09:55 PM बुलंदशहर: साथी सिपाहियों पर गोली चलाने वाले कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी

09:52 PM बुलंदशहर: पुलिस कॉन्स्टेबल ने अन्य तीन सिपाहियों पर की फायरिंग
बुलंदशहर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अन्य तीन सिपाहियों पर फायरिंग कर दी, जिससे दो सिपाहियों की मौत हो गई, जबकि बाकी एक सिपाही घायल है.

09:18 PM आज तक स्टिंग: यूपी में पैसे लेकर चुनाव में खड़े होते हैं डमी उम्मीदवार
'आज तक' के स्टिंग ऑपरेशन से खुलासा हुआ है कि यूपी में पैसे लेकर चुनाव में डमी उम्मीदवार खड़े होते हैं.

09:11 PM हैदराबाद: घर पहुंचीं ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू, हुआ जबरदस्त स्वागत

 

08:52 PM इटावा: चौथी क्लास की दो छात्राओं को टैंकर ने रौंदा, दोनों बच्चियों की मौत
इटावा के भरथना में स्कूल से पढ़ कर घर वापस लौट रही चौथी की दो मासूम छात्राओं को टैंकर ने रौंदा. लोगों ने कन्नौज भरथना नेशनल हाइवे को मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटे तक जाम किया.

Advertisement

08:23 PM वाराणसी-काशी स्टेशन के बीच एक पुल धंसने से इस रूट की कई ट्रेनें रद्द
वाराणसी और काशी स्टेशन के बीच रेलवे पुल संख्या 23 धंस जाने से मुगलसराय- वाराणसी रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के रूट बदल दिए गए हैं. रद्द हुई ट्रेनें- 15409 मुगलसराय फैजाबाद पैसेंजर 54261 मुगलसराय जौनपुर पैसेंजर 54270 वाराणसी आरा पैसेंजर 63554 वाराणसी आसनसोल पैसेंजर 53362 वाराणसी बरवाडीह पैसेंजर 53361 बरवाडीह वाराणसी पैसेंजर मुगलसराय तक 63553 आसनसोल वाराणसी पैपैसेंजर मुगलसराय तक

08:04 PM फ्रांस: निकोलस सरकोजी ने किया राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान

 

07:51 PM IndvsWI: चौथा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ, भारत ने 2-0 से सीरीज जीती

07:27 PM दिल्ली: 8 साल की बच्ची से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
दिल्ली के मंडावली में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस केस में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक दोषी के फरार होने की खबर है. पीड़ित बच्ची एम्स में भर्ती है.

07:20 PM कपिल मिश्रा की शिकायत, उनके नाम के फर्जी एकाउंट से हिंसा भड़काने की कोशिश
दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस को एक शिकायत पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि उनके नाम से फर्जी एकाउंट के जरिए जातिगत और धार्मिक हिंसा भड़काने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

07:10 PM उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल जिले के मरोदा गांव में बादल फटा

 

07:05 PM खेल रत्न के ऐलान पर बोलीं दीपा, ओलंपिक मेडल पाना है भविष्य की योजना

 

06:56 PM गंगा के बढ़ते जल स्तर से बिहार के 12 जिले प्रभावित: आपदा प्रबंधन प्रधान सचिव

 

06:48 PM कश्मीर में जारी हिंसा पर बोले PM मोदी, सभी राजनीतिक दल मिलकर निकालें हल
पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर कहा कि घाटी में फैली अशांति का हल सभी दलों को मिलकर निकालना चाहिए.

06:31 PM गुवाहाटी: बनवारीलाल पुरोहित ने असम के राज्यपाल के तौर पर ली शपथ

 

06:16 PM चिट फंड केस में CBI ने रामेल इंडस्ट्री के दो डायरेक्टरों को किया गिरफ्तार

 

06:12 PM वाराणसी से काशी स्टेशन की तरफ का रेलवे ट्रैक धंसा, 2 घंटे से रेल यातायात प्रभावित
वाराणसी से काशी स्टेशन की ओर जाने वाला एक तरफ का रेलवे ट्रैक धंसा, जिसके कारण करीब 2 घंटे से रेल यातायात प्रभावित है.

06:09 PM कश्मीर के लोग जानते हैं आजादी का मतलब: सीएम महबूबा
जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोग आजादी का मतलब जानते हैं. जहां बंदूक हो, वहां आजादी नहीं होती.

05:49 PM छत्तीसगढ़ विधानसभा में जीएसटी बिल सर्वसम्मति से पास

Advertisement

05:38 PM जम्मू-कश्मीर विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने सीताराम येचुरी से की मुलाकात

 

05:35 PM राज्यसभा में मूक दर्शक बनकर रह गया हूं: अमर सिंह

05:32 PM सपा में मुलायमवादी होना अपराध हो गया है: अमर सिंह
अमर सिंह ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि सपा में मुलायमवादी होना अपराध हो गया है.

05:20 PM 15 खिलाड़ियों को दिया जाएगा 2016 का अर्जुन पुरस्कार

 

05:17 PM बाढ़ के चलते बांदा-कानपुर हाइवे किया गया बंद
यमुना का पानी 4 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ते हुए सैलाब बन बांदा-कानपुर हाइवे पर आ गया है, जिस कारण रोड को बैरिकेड कर बंद कर दिया गया है.

05:06 PM सिंधू, साक्षी, दीपा और जीतू को दिया जाएगा खेल रत्न पुरस्कार
पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर और जीतू राय को खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.

04:54 PM यूपी में BJP की सरकार बनाने के लिए सब कुछ करेंगे: ब्रजेश पाठक
BSP छोड़ BJP में शामिल हुए पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी में BJP की सरकार बनाने के लिए सब कुछ करेंगे.

04:51 PM BJP की नीतियों को देखते हुए पार्टी में शामिल होने का किया फैसला: ब्रजेश पाठक
BSP छोड़ BJP में शामिल हुए पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक ने कहा कि पार्टी की नीतियों को देखते हुए इसमें शामिल होने का फैसला किया है.

Advertisement

04:40 PM 21 सितंबर को मुंबई में होगी BCCI की वार्षिक आम बैठक

 

04:38 PM हिमाचल प्रदेश विधानसभा में GST बिल हुआ पास

04:35 PM BSP के ब्रजेश पाठक BJP में हुए शामिल
BSP के पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक आज अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

04:28 PM गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 91.46 अंक गिरकर 27, 985.54 पर बंद

04:21 PM मुंबई एयरपोर्ट: कस्टम अधिकारियों ने एक महिला के पास से 64 लाख का सोना किया बरामद

 

04:03 PM पाकिस्तान ने करीमा बलूच समेत 3 नेताओं पर 5-5 केस दर्ज किए
बलूचिस्तान की छात्र नेता करीमा बलूच समेत 3 नेताओं पर पाकिस्तान ने केस दर्ज किए  हैं. इन पर पीएम मोदी के बयान का समर्थन करने पर केस दर्ज किया गया है. पीएम मोदी ने बलूचिस्तान पर चिंता जताई थी.

03:49 PM हिमाचल प्रदेशः कांगड़ा में बस हादसे में एक छात्र की मौत, 36 घायल
कांगड़ा जिले के गंगाथ गांव के पास हुए हादसे में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई है जबकि 36 घायल हुए हैं.

03:41 PM म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की से मिली सुषमा स्वराज

 

03:35 PM राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के हल्के झटके

03:28 PM हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement

03:21 PM ओडिशाः छेड़छाड़ का विरोध करने पर मां की हत्या, पिता बुरी तरह जख्मी

03:15 PM JNU रेपः ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में घटना स्थल पर पहुंची दिल्ली पुलिस

03:10 PM JNU रेपः मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज करेगी पुलिस
पटियाला हाउस कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा.

03:05 PM दाऊद के करीबी जाहिद मियां के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट

02:57 PM महाराष्ट्र CM से मिली ललिता बाबर, सरकारी नौकरी का मिला भरोसा
रियो ओलंपिक एथलिट ललिता बाबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने क्लास 1 पोस्ट की सरकार नौकरी देने का आश्वासन दिया है.

02:50 PM मुझे मेरी मेहनत का फल मिला: पीवी सिंधू

02:22 PM यूपी: कानपुर में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प
कानपुर के कल्याणपुर इलाके में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत की खबर है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज भी कर दिया जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की.

02:08 PM पंजाब: संगरूर की पेपर मिल में बॉयलर फटने से 2 की मौत, 21 घायल

 

01:58 PM विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पहुंची म्यांमार

 

01:52 PM पीएम ने बाढ़ के हालात पर यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से की बात

Advertisement

01:42 PM सरकार और पूरा देश जम्मू कश्मीर के साथ: PM मोदी
विपक्ष के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कश्मीर के मौजूदा हालात पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार और पूरा देश जम्मू कश्मीर के साथ है.

01:38 PM दिल्ली में डेंगू से दो लोगों की मौत, अब तक 311 मामले दर्ज
दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 311 मामले सामने आए हैं. वहीं डेंगू से दो लोगों की मौ की भी खबर है. पिछले हफ्ते डेंगू के 83 नए मामले सामने आए हैं.

01:25 PM हैदराबादः गचिबोव्ली स्टेडियम में पीवी सिंधू और गोपीचंद किया गया सम्मानित

 

01:22 PM गोपालगंज जहरीली शराब केसः मुख्य आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
मुख्य आरोपी नगीना पसी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

01:11 PM दिल्लीः पत्नी ने नहीं करने दिया आराम, तो पति ने बालकनी से नीचे फेंका
पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में 20 अगस्त की रात हुई इस घटना में महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

01:09 PM संगरूरः पेपर मिल में बॉइलर फटने से 2 की मौत, 21 घायल

 

01:05 PM भोपालः इस्माइल नगर के फार्म हाउस में मिला मगरमच्छ

 

01:00 PM नासिक में छगन भुजबल के फार्म हाउस पर फिर ACB के छापे
महाराष्ट्र पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो ने दूसरी बार छगन भुजबल के फार्म हाउस पर छापा मारा है.

12:48 PM गुजरात ATS ने 2003 के जेहादी षड्यंत्र मामले में 2 वॉन्टिड अपराधियों को गिरफ्तार किया
गुजरात एटीएस ने 2003 के जेहादी षड्यंत्र के मामले में भगौड़े दो वोन्टिड आरोपियों को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से गिरफ्तारी किया है.

12:41 PM हैदराबादः गचिबोव्ली स्टेडियम में पीवी सिंधू का भव्य स्वागत

 

12:43 PM अगर राष्ट्रपति और PM से विपक्ष के मिलने से आती है शांति, तो अच्छी बातः महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर में विपक्ष का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पीएम मोदी से मिला और प्रदेश के हालात पर चर्चा की.

12:27 PM महाराष्ट्र में बीफ बैन के खिलाफ तीन और याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर
एक याचिका किसान संगठन, एक याचिका जमीयतुल कुरैश महाराष्ट्र और एक याचिका ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश नई दिल्ली की तरफ से दायर की गई है. याचिकाओं में कहा गया है की गौ हत्या रोकने के नाम पर सिर्फ राजनीती हो रही और सरकार इसके नाम पर वोट बैंक की राजनीती करना चाहती है.

12:22 PM J&K में हिंसा फैलाने वाले नहीं हो सकते कश्मीरीः महबूबा मुफ्ती

12:20 PM जम्मू में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए लोगों का शुक्रियाः महबूबा मुफ्ती

12:15 PM बाढ़ प्रभावित राज्यों में राहत और बचाव कार्य में केंद्र का पूरा सहयोगः PM मोदी

 

12:13 PM बाढ़ के हालात पर नजर रखे हुए हैं गृह मंत्री राजनाथ सिंहः PM मोदी

 

12:11 PM बाढ़ प्रभावित राज्यों में लोगों की सलामती की कामना करता हूं: PM मोदी

 

12:11 PM बीजेपी ने कल सभी स्टेट यूनिट के कोर ग्रुप की बुलाई बैठक
कल एनडीएमसी सेंटर में होगी बैठक.

12:05 PM त्रिपुराः अगरतला पहुंची जिम्नास्ट दीपा करमाकर का भव्य स्वागत

 

12:00 PM सिंधू को और अच्छी कोचिंग देने की योजना बना रही है तेलंगाना सरकार

 

11:55 AM JNU रेप केस पर टिप्पणी करने का सही वक्त नहीं: AISA अध्यक्ष
AISA राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचेता ने कहा कि JNU रेप केस के आरोपी के संपर्क में नहीं है और उसे जल्द से जल्द पुलिस के पास जाना चाहिए.

11:50 AM जिगिषा मर्डर केसः दो दोषियों को मौत की सजा, एक को उम्रकैद
18 मार्च 2009 को हुई थी जिगिषा घोष की हत्या. साकेत कोर्ट ने दो दोषियों को दी फांसी की सजा, एक को उम्रकैद.

11:40 AM बाढ़ के हालात पर राजनाथ सिंह ने चार राज्यों के साथ मुख्यमंत्रियों से की बात

 

11:34 AM जेएनयू में रेप की घटना पहली नहीं, पहले भी हुए हैं दुष्कर्मः सौरभ शर्मा
JNUSU संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा ने जेएनयू में रेप केस पर कहा कि चाहे अनमोल हो, पुराने अध्यक्ष हों या इनके प्रोफेसर लगातार लड़कियों का अपमान और उनके साथ दुष्कर्म करते आए हैं.

11:25 AM उदयपुरः पुल पार कर रही कार पानी में बही, 3 के शव बरामद, 3 लापता
पानगामडा गांव में पुल पार करती सवारीयों से भरी ईको कार पानी में बह गई. कार में सवार 10 में से 4 लोगों को बचाया गया. पानी में बहे 6 में से 3 के शव बरामद. बाकी लापता.

11:19 AM नागालैंड के कोहिमा में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
नागालैंड के कोहिमा में 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

11:10 AM दलितों पर जुल्म कोई नई बात नहीं, इससे दुखी होना लाजिमी: आडवाणी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि दलितों पर हो रहे जुल्म से दुखी होना लाजिमी है.

11:01 AM भारत और अफगान हमेशा से करीबी दोस्त रहे हैं: PM मोदी

 

10:55 AM भारत और अफगानिस्तान में शांति लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगेः अफगान राष्ट्रपति

 

10:45 AM अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने भारत सरकार को सराहा

 

10:38 AM काबुल में स्टोर पैलेस के उद्घाटन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जरिए जुड़े PM मोदी

 

10:28 AM कोलकाताः ट्रक और स्कूल बस की टक्कर में 10 बच्चे जख्मी
हादसे के वक्त बस में 18 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार.

10:25 AM पैलेट गन पर तुरंत बैन के लिए J&K विपक्षी दल ने PM मोदी को सौंपा मेमोरेंडम

10:20 AM दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से, 4 दिनों के सत्र में GST बिल होगा पास

10:17 AM दिल्लीः J&K के हालात पर चर्चा के लिए PM मोदी से मिला विपक्षी दल

 

10:15 AM गुजरातः धरोई डैम से साबरमती नदी में छोड़ा गया 1 लाख क्यूसेट पानी
प्रशासन ने आसपास के इलाकों में अलर्ट भेज दिया है.

10:05 AM पीवी सिंधू के कोच और माता-पिता को भी सम्मानित करेगी तेलंगाना सरकार
रियो ओलंपिक में बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधू के साथ उनके कोच पुलेला गोपीचंद भी साथ हैं और विजय जुलूस में शामिल हुए हैं.

10:02 AM पीवी सिंधू को सम्मानित करेगी तेलंगाना सरकार

09:59 AM हैदराबादः गचिबोव्ली स्टेडियम में पीवी सिंधू के स्वागत की तैयारियां

 

09:52 AM हैदराबादः सिंधू का स्वागत, डबल डेकर बस के साथ निकाला गया विजय जुलूस

 

09:51 AM MP: मैहर में इमारत गिरने के मामले में ठेकेदार और 9 अन्य के खिलाफ केस दर्ज

 

09:45 AM J&K: बारामूला के जंगल से सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का बड़ा जखीरा

 

09:40 AM हैदराबादः रियो से लौटीं पीवी सिंधू का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत

 

09:35 AM यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

09:26 AM हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू
रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारत लौटीं पीवी सिंधू

09:20 AM दिल्लीः म्यांमार के लिए रवाना हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

 

09:11 AM उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में J&K का विपक्ष दल PM मोदी से मिलने पहुंचा साउथ ब्लॉक

 

08:55 AM मोहन भागवत का बस चले तो महिलाओं को चूल्हा चक्की से बाहर न आने दें: दिग्विजय

 

08:55 AM मोहन भागवत का बस चले तो महिलाओं को चूल्हा चक्की से बाहर न आने दें: दिग्विजय

 

08:50 AM जनसंख्या वृद्धि का संबंध गरीबी से है, धर्म से नहीं: दिग्विजय सिंह

 

08:49 AM मुस्लिम आबादी पर RSS कार्यकर्ताओं को बहस की चुनौतीः दिग्विजय सिंह

 

08:40 AM रियो ओलंपिक को होस्ट करने के लिए ब्राजील का आभारः PM मोदी

 

08:38 AM रियो 2016 में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कियाः PM मोदी

 

08:36 AM रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को PM मोदी ने दी बधाई

 

08:30 AM इलाहाबाद में बाढ़ से हालात बेहद खराब

 

08:20 AM गुजरातः मछुआरों के बचाव कार्य के लिए सेना ने भेजे शिप और हेलीकॉप्टर

 

08:15 AM गुजरातः उमरगाम के पास समुद्र में बीती रात डूबी दो नाव

 

08:10 AM भागवत के बयान पर बोली शिवसेना- हिंदुओं की आबादी बढ़ाना कोई उपाय नहीं
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं की घटती जनसंख्या पर सवाल उठाए थे. शिवसेना ने कहा कि उनका ये बयान हिंदु समाज को हजम होनेवाला नहीं है बल्कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए.

08:00 AM J&K के हालात पर आज PM मोदी से मिल सकते हैं उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में विपक्षी पार्टी का प्रतिनिधि-मंडल उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में आज सुबह 9.30 बजे पीएम मोदी से मुलाकात कर सकता है.

07:53 AM मध्य प्रदेशः भारी बारिश की वजह से गिरी स्कूल बिल्डिंग
छतरपुर इलाके स्कूल की बिल्डिंग गिर गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं है.

 

07:24 AM काबुल में स्टोर पैलेस का उद्घाटन आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM मोदी

 

07:10 AM दिल्ली: जिगिषा घोष मर्डर केस में आज आएगा साकेत कोर्ट का फैसला

 

07:02 AM रियो से आज भारत लौटेंगी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू

 

07:01 AM रियो से लौटे भारतीय पहलवान नरसिंह यादव
सोमवार को भारतीय पहलवान नरसिंह यादव रियो से लौट आए हैं. डोपिंग मामले में उनपर 4 साल का बैन लगा है. ऐसे में वह ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके.

06:24 AM तेलंगाना: खम्मम में पुल से गिरी बस, 9 की मौत, 15 घायल

 

05:00 AM रियो ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक बनी साक्षी मलिक

04:45 AM आईओए प्रमुख रामचंद्रन ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अधयक्ष एन. रामचंद्रन को ओलंपिक अभियान में बेहतरीन योगदान के लिए ओलंपिक आर्डर से सम्मानित किया गया.

04:30 AM रियो में ओलंपिक का समापन समारोह शुरू

04:12 AM थोड़ी देर में शुरू होगा रियो ओलंपिक का समापन समारोह

03:10 AM महाराष्ट्र: परभणी में विधायक के ड्राइवर ने पुलिस की कार को मारी टक्कर, 2 घायल
ये घटना रविवार दोपहर को बीड जिले के नित्रुड गांव के पास हुई है. गांववालों ने विधायक मोहन फड के एसयूवी के ड्राइवर की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

02:02 AM रियो ओलंपिक: अमेरिका की पुरुष बास्केटबॉल टीम ने जीता गोल्ड मेडल

01:30 AM पाकिस्तान में 175 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया

01:10 AM राजस्थान: उदयपुर में ब्रिक्स देशों के मंत्रियों का सम्मेलन आज से शुरू
आपदा प्रबंधन विषय पर ब्रिक्स मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन सोमवार से उदयपुर के उदयविलास में शुरू हो रहा है.

12:06 AM बाढ़ के हालात पर काबू पाने के लिए यूपी सरकार ने बनाया फ्लड कंट्रोल रूम

12:04 AM श्रीनगर: सुरक्षाबलों से झड़प में मरने वालों की संख्या हुई 67

12:02 AM नेहरू के असफल राजनीतिक मॉडल का उदाहरण है जम्मू-कश्मीर: जितेंद्र सिंह

12:00 AM अमेरिका के कनेक्टिकट में फायरिंग, कई घायल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement