Indian Railways Cancelled Trains list: होली से 4 दिन पहले 800 ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

IRCTC, Indian Railways Cancelled and diverted Trains Today List: होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को इंडियन रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. गुरुवार को चलने वाली ट्रेनों में से 800 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.

Advertisement
IRCTC, Indian Railways Cancelled and diverted Trains Today List IRCTC, Indian Railways Cancelled and diverted Trains Today List

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

होली के त्योहार के दौरान ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर नहीं है. इंडियन रेलवे ने एक ही दिन में 800 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इससे एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक गुरुवार को चलने वाली 805 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट और समय में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चल रही हैं.

Advertisement

इंडियन रेलवे (Indian Railways) की लिस्ट के मुताबिक गुरुवार को चलने वाली 552 ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं, 253 ट्रेनों को आंशिक यानी कुछ समय के लिए कैंसिल किया गया है.

Holi Special Train List: होली में जाना है UP-बिहार...न हों परेशान, इन 32 ट्रेनों में आसानी से मिलेगा टिकट

कैंसिल की गई ट्रेनों में गरीबरथ, हमसफर एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इनमें ज्यादातर ट्रेनें दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, छपरा, पटना, मुजफ्फरपुर और कोलकाता को आपस में जोड़ने वाली हैं.

रेलवे के मुताबिक गुरुवार को 24 ट्रेनों को समय में भी परिवर्तन किया गया है. वहीं, 30 ट्रेनों की रूट को बदला गया है.

रेलवे द्वारा जारी की गई रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement