प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा में लगे राजनयिकों और विशिष्ट विशेष रक्षा समूह (एसपीजी) अधिकारियों को मिलने वाला वर्दी भत्ता बढ़ा दिया गया है. सातवें, वेतन आयोग की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया है.
आधिकारिक आदेश के मुताबिक एसपीजी अधिकारियों को प्रति वर्ष ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान 27,800 रुपए और नॉन-ऑपरेशनल कार्यों के दौरान 21,225 रुपए बतौर वर्दी भत्ता मिलेंगे.
पैनल की सिफारिशें लागू होने से पहले अधिकारियों को 9,000 रुपए वार्षिक वर्दी भत्ता के रूप में मिलते थे. एसपीजी मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी , उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका वाड्रा आदि को सुरक्षा प्रदान करता है.
वेतन आयोग ने सालाना 10,000 रुपए वर्दी भत्ता देने की सिफारिश की थी. वित्त सचिव अशोक लवासा की अध्यक्षता में भत्ते पर गठित एक समिति ने आयोग की रिपोर्ट का निरीक्षण किया था.
बता दें कि सातवें वेतन आयोग ने सरकार द्वारा कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले 196 भत्तों का निरीक्षण किया था.
सुरभि गुप्ता / BHASHA