Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2020: छात्रों को मोदी का मंत्र – टेक्नोलॉजी दोस्त, उसका गुलाम मत बनिए

aajtak.in | 20 जनवरी 2020, 1:15 PM IST

Pariksha Pe Charcha 2020: परीक्षा पे चर्चा का तीसरा संस्करण तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश के छात्रों के सवालों के जवाब दिए. पीएम मोदी ने इस दौरान परीक्षा में किस तरह अच्छे नंबर लाएं, खुद के जीवन में किस तरह बदलाव करें और टेक्नोलॉजी का कैसे उपयोग करें, ऐसे सवालों के जवाब दिए.

 

 

12:50 PM (5 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश से सवाल...

Posted by :- Mohit Grover
परीक्षा में अध्यापक और माता-पिता के द्वारा बनाए गए दबाव से कैसे पार पाएं?
PM मोदी: जब बच्चा छोटा होता था तब मां-बाप उसको उत्साहित करते थे, लेकिन अब भी ऐसा ही होना चाहिए. बच्चों पर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए, जिनके साथ बच्चे कम्फर्ट होता है उसे बात करना जरूरी है. भारत का हर बच्चा सुपर पॉलिटिशयन होता है, उसे पता है कि घर में किससे क्या काम करवाना है.

12:42 PM (5 वर्ष पहले)

अरुणाचल प्रदेश से सवाल

Posted by :- Mohit Grover
देश के नागरिकों को अधिकारों और कर्तव्य को लेकर कैसे जागरुक बना सकते हैं. छात्रों के क्या अधिकार होते हैं?
PM मोदी: इस देश में अरुणाचल ऐसा प्रदेश है जो एक दूसरे से जब मिलते हैं तो जयहिंद करके मिलते हैं. ये देश के अलग हिस्सों में काफी कम होता है, 1962 की जंग के बाद अरुणाचल में ऐसा ही होता है. सिंगापुर-दुबई नहीं पहले अरुणाचल प्रदेश जाइए.
छात्रों के अधिकार और कर्तव्य में अंतर है, हमारे कर्तव्य में ही सभी के अधिकार समाहित हैं. अगर मैं शिक्षक के नाते अपना कर्तव्य निभाता हूं तो छात्रों के अधिकार की रक्षा होती है. अधिकार मूलभूत नहीं होते हैं, कर्तव्य मूलभूत होते हैं. अगर कर्तव्यों का पालन करें तो किसी को अपना अधिकार नहीं मानना पड़ेगा.
देश को राष्ट्र के रूप में कुछ कर्तव्य निभाने चाहिए, 2022 में आजादी के 75 साल हो रहे हैं, 2047 में जब आजादी के सौ साल होंगे तो आपको सोचना चाहिए कि आप कहां होंगे. अगर देश मजबूत होगा तो युवाओं के काम ही आएगा.
2022 में आजादी के 75 साल होंगे, आजादी के लिए लोगों जान की बाजी लगा दी थी, अंडमान निकोबार की जेल में जिंदगी गुजार दी थी. आजादी का मतलब झंडा बदले ये थोड़ी है, हम आत्मनिर्भर बनें. हमें खुद को कुछ लक्ष्य तय करने होंगे, परिवार को तय करना होगा कि हम देसी चीज़ें खरीदें. अगर क्रैकर भी बाहर से लाकर धमाका करेंगे तो क्या होगा? हम अपने घर का कूड़ा दूसरे के घर के सामने कह देते हैं.
12:21 PM (5 वर्ष पहले)

मॉर्डन टेक्नोलॉजी का छात्र के जीवन में क्या रोल होना चाहिए?

Posted by :- Mohit Grover
PM मोदी: इस पीढ़ी में जीवन टेक्नोलॉजी ड्रिवन हो गया है, इसका भय नहीं आने देना चाहिए. टेक्नोलॉजी को अपना दोस्त मानें, प्रोएक्टिव होना जरूरी है. मेरे लिए क्या उपयोगी है, ये जानना जरूरी है. स्मार्ट फोन आपका समय चोरी करता है लेकिन उसमें से कुछ समय करके अपने माता-पिता के साथ बैठिए. टेक्नोलॉजी को अपने कब्जे में रखना जरूरी है.रेलवे स्टेशन पर पूछताछ की विंडो होती है, लेकिन वहां पर बोर्ड भी लगा होता है. लेकिन लोग बोर्ड कम देखते हैं और पूछते ज्यादा हैं. लोग मैसेज करते हैं और फिर फोनकर करके पूछते हैं कि मेरा मैसेज मिला. नई पीढ़ी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही करती है. अपनी मातृभाषा की डिक्शनरी को फोन में रखें और रोजाना कुछ वर्ड सीखें. आज के वक्त में सोशल नेटवर्किंग सिर्फ अपने फोन में आ गई है, पहले दोस्त को जन्मदिन विश करते हैं लेकिन अब रात को ही मैसेज किया जाता है. टेक्नोलॉजी का गुलाम नहीं बनना चाहिए.आज के वक्त में सोशल नेटवर्किंग सिर्फ अपने फोन में आ गई है, पहले दोस्त को जन्मदिन विश करते हैं लेकिन अब रात को ही मैसेज किया जाता है. हमें तय करना होगा कि रोजाना कुछ समय के लिए टेक्नोलॉजी फ्री रहूंगा. कुछ समय अपनों के साथ बिताना जरूरी हैं. घर में एक कमरा ऐसा होना चाहिए जिसमें टेक्नोलॉजी को नो एंट्री होगी, उस कमरे में जो भी आएगा बिना टेक्नोलॉजी आएगा.
12:05 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

PM Modi at 'Pariksha Pe Charcha 2020': Remember India-Australia Test series in 2001? Our team was facing setbacks and the mood wasn't great. But, we can never forget how Rahul Dravid and VVS Laxman turned the match around. This is power of positive thinking&motivation pic.twitter.com/PffltaSmBw

— ANI (@ANI) January 20, 2020
Advertisement
12:04 PM (5 वर्ष पहले)

जबलपुर और दिल्ली से सवाल..

Posted by :- Mohit Grover
सवाल: जो छात्र पढ़ाई में अच्छे नहीं है लेकिन खेल-संगीत में अच्छे होते हैं तो उनका भविष्य क्या होगा. पढ़ाई के बीच किस तरह एक्टिविटी के बीच बैलेंस बनाया जाए.
PM मोदी: शिक्षा के जरिए बहुत बड़े रास्ते का दरवाजा खोलती है. सा रे गा मा से सिर्फ संगीत की दुनिया में एंट्री मिलती है, लेकिन उससे संगीत पूरा नहीं होता है. जो हम सीख रहे हैं उसे जिंदगी की कसौटी पर कसना जरूरी. स्कूल में पढ़ाया जाता है कि कम बोलने से फायदा होता है तो हमें जिंदगी में भी उसे उतारना चाहिए. अगर आप रोबोट की तरह काम करते रहेंगे, तो सिर्फ रोबोट ही बनकर रह जाएंगे. इसलिए पढ़ाई से अलग भी एक्टविटी करनी चाहिए, हालांकि टाइम मैनेजमैंट जरूरी है.

11:56 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

#WATCH PM Modi talks about Chandrayaan-2 during interaction with students at ‘Pariksha Pe Charcha 2020’ in Delhi; says, "Some people had told me not to attend the launch event saying 'there is no surety, what if it fails'. I told them that is the reason I must be there." pic.twitter.com/yoctWdd2T9

— ANI (@ANI) January 20, 2020
11:54 AM (5 वर्ष पहले)

कोटद्वार से मयंक का सवाल...

Posted by :- Mohit Grover
परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए हम कितना ध्यान केंद्रित करें. क्या सिर्फ मार्क्स से ही सफलता तय होगी?
PM मोदी: हम लोग अब उस दिशा में चल पड़े हैं जहां नंबर को ही महत्वपूर्ण माना जाता है. अब बच्चों के दिमाग में रहता है कि पहले नंबर ले आऊं, फिर बाद में सोचेंगे. लेकिन आज दुनिया बहुत बदल चुकी है. सिर्फ परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं है ये सिर्फ एक पड़ाव है. नंबर ही सबकुछ नहीं हैं, बच्चों के लिए ‘ये नहीं तो कुछ नहीं’ का माहौल ना बनाएं. किसान की स्कूली शिक्षा कम होती है लेकिन वो भी नई बातें सीखता है. परीक्षा का महत्व है, लेकिन सिर्फ परीक्षा ही जिंदगी नहीं है.

11:49 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान से यश श्री का पहला सवाल...

Posted by :- Mohit Grover
बोर्ड पेपर की वजह से मूड ऑफ हो जाता है, तो हम किस तरह अपने आपको उत्साहित करें?
PM मोदी: मुझे लगा कि छात्रों का मूड ऑफ नहीं होना चाहिए. लेकिन ऐसा क्यों होता है, अधिकतर ऐसा बाहर की परिस्थितियों की वजह से होता है. जब हम पढ़ते हैं तो मम्मी को कहते हैं कि 6 बजे चाय पीनी है, लेकिन अगर टाइम पर चाय नहीं आती है तो मूड खराब हो जाता है.
लेकिन अगर इसे दूसरे तरीके से सोचे तो ये भी मन में आना चाहिए कि मां को कुछ हुआ तो नहीं. क्योंकि आपने अपेक्षा को अपने साथ जोड़ लिया है इसलिए ऐसा होता है. हर व्यक्ति को मोटिवेशन या डिमोटिवेशन से गुजरना पड़ता है. जब चंद्रयान जा रहा था तो हर कोई जाग रहा था, जब असफल हुआ तो पूरा देश डिमोटिवेट हो गया था.
जब मैं चंद्रयान लॉन्च पर था तो लोगों ने मुझे कहा था कि वहां नहीं जाना चाहिए, क्योंकि पास होना पक्का नहीं है. तो मैंने कहा कि इसलिए मुझे जाना चाहिए. चंद्रयान के जब आखिरी मिनट थे, तो वैज्ञानिकों के चेहरे पर तनाव दिख रहा है. जब चंद्रयान फेल हुआ तो मैं चैन से बैठ नहीं पाया, सोने का मन नहीं कर रहा था. हमारी टीम कमरे में चली गई थी, लेकिन बाद में मैंने सभी को बुलाया. मैंने टीम को बताया कि हम वापस बाद में जाएंगे और सभी वैज्ञानिकों को सुबह बुलाया गया.
अगली सुबह सभी वैज्ञानिकों को इकट्ठा किया, उनके सपनों की बातें की. उसके बाद पूरे देश का माहौल बदल गया, ये पूरे देश ने देखा है. हम विफलता में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. अगर आप किसी चीज में असफल हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप सफलता की ओर बढ़ चुके हैं.
पीएम मोदी ने इस दौरान बताया कि 2001 में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच हो रहा था, फॉलोऑन हो गया. विकेट भी जाने लगे तो माहौल बिगड़ गया था, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने पिच पर कमाल किया और पूरे खेल को खींचा. पूरी परिस्थिति पलट दी और मैच को जीत लिया गया. एक-एक बॉल के लिए जूझा. 2002 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज खेलने गई थी तो अनिल कुंबले को चोट लगी और उन्होंने पट्टी बांधी फिर खेले. तब उसके बाद कुंबले ने पूरा माहौल पलट दिया.

11:33 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे और आपके बीच की ये बातचीत हैशटैग विदआउट फिल्टर है.

Advertisement
11:31 AM (5 वर्ष पहले)

मैं भी आपके परिवार का सदस्य...

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर मैं ये चर्चा ना करता तो भी PM पद पर कोई असर नहीं पड़ता. लेकिन मैंने खुद ये प्रस्ताव किया, मुझे लगा कि आपके माता-पिता का बोझ हल्का करना चाहिए. मैं भी तो आपके परिवार का सदस्य हूं.

अगर कोई मुझे कहे कि इतने कार्यक्रमों के बीच वो कौन सा कार्यक्रम है जो आपके दिल के सबसे करीब है, तो मैं कहूंगा वो कार्यक्रम है परीक्षा पे चर्चा।

युवा मन क्या सोचता है, क्या करना चाहता है, ये सब मैं भली-भांति समझ पाता हूं: पीएम मोदी #ParikshaPeCharcha2020 pic.twitter.com/kZYob6ojoF

— BJP (@BJP4India) January 20, 2020
11:27 AM (5 वर्ष पहले)

छात्रों संग मोदी की परीक्षा पर चर्चा...

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां छात्रों से बात करते हुए कहा कि ये दशक सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. देश आज की पीढ़ी पर काफी निर्भर करता है. पहले मैं मुख्यमंत्री रहा और अब आपने ये (PM) का काम दे दिया, इस दौरान मैं कई कार्यक्रमों में जाता हूं.
11:24 AM (5 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को किया संबोधित

Posted by :- Priyanka Sharma
 प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा एक बार फिर आपका ये दोस्त आपके सामने हैं.
11:20 AM (5 वर्ष पहले)

25 देशों के 15 करोड़ से अधिक छात्र हो रहे हैं शामिल

Posted by :- Priyanka Sharma
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया इस कार्यक्रम में  37 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों एवं 25 देशों के 15 करोड़ से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं.
11:15 AM (5 वर्ष पहले)

KVS के छात्र कर रहे हैं कार्यक्रम का संचालन

Posted by :- Priyanka Sharma

परीक्षा पे चर्चा छात्रों के लिए एक शानदार मौका है जब वह बिना किसी हिचकिचाहट के अपने मन के सवाल प्रधानमंत्री से कर सकते हैं.  बता दें, पहली बार के छात्र प्रधानमंत्री के एक घंटे के लंबे कार्यक्रम को मॉडरेट करेंगे. इस साल, चार केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) स्कूलों के छात्र कार्यक्रम का संचालन करेंगे,"
Advertisement
11:09 AM (5 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में छात्रों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Priyanka Sharma
प्रधानमंत्री तालकटोरा स्टेडियम में पहुंच चुके हैं. पूरा स्टेडियम छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से भरा हुआ है.
11:02 AM (5 वर्ष पहले)

PM मोदी कर रहे हैं छात्रों से मुलाकात

Posted by :- Priyanka Sharma
परीक्षा पे चर्चा  कार्यक्रम शुरू होने वाला है. मोदी अभी छात्रों से मुलाकात कर रहे हैं.
10:59 AM (5 वर्ष पहले)

छात्रों के लिए शॉर्ट निबंध प्रतियोगिता की गई थी शुरू

Posted by :- Priyanka Sharma
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कार्यक्रम के लिए कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए पांच अलग-अलग विषयों पर एक 'शॉर्ट निबंध' प्रतियोगिता शुरू की थी. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों में से 1,050 को एक निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया है
10:51 AM (5 वर्ष पहले)

कहां देखें लाइव प्रसारण?

Posted by :- Priyanka Sharma
यह कार्यक्रम डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया पर प्रसारित होगा और साथ ही विभिन्न वेबसाइटों परइसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. इन वेबसाइटों में http://webcast.gov.in/mhrd/,  mygov.in आदि शामिल है. साथ ही आप मंत्रालय, डीडी के यू-ट्यूब पेज और ट्विटर पर भी इस लाइव देख सकते हैं.
10:45 AM (5 वर्ष पहले)

2018 में शुरू हुआ था पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

Posted by :- Priyanka Sharma
स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण 'परीक्षा पे चर्चा ' 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
Advertisement
10:43 AM (5 वर्ष पहले)

यहं देख सकेंगे परीक्षा पे चर्चा का पूरा कार्यक्रम

Posted by :- Priyanka Sharma

ये कार्यक्रम दूरदर्शन, MHRD YouTube चैनल, MyGov, और NMo App पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
10:37 AM (5 वर्ष पहले)

शामिल हो रहे हैं 2000 से ज्यादा छात्र

Posted by :- Priyanka Sharma
कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी सवालों के जवाब देंगे और चयनित छात्रों के साथ बातचीत करेंगे कि वे परीक्षा के तनाव को कैसे हरा सकते हैं. कार्यक्रम में पूरे भारत से लगभग 2,000 छात्र भाग ले रहे हैं.
9:31 AM (5 वर्ष पहले)

दिव्यांग छात्रों को मिलेगा सवाल पूछने का मौका

Posted by :- Priyanka Sharma
इस खास कार्यक्रम में छात्रों के अलावा शिक्षक, अभिभावक हिस्सा लेंगे. परीक्षा पर चर्चा सुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में होगी. इस कार्यक्रम में इस बार खास तौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने और सवाल पूछने का मौका मिलेगा.
9:30 AM (5 वर्ष पहले)

कुछ देर में होगी परीक्षा पे चर्चा

Posted by :- Priyanka Sharma
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.