Advertisement

Thackery: महाराष्ट्र में बाल ठाकरे की बायोपिक का लोगों में क्रेज

aajtak.in | 25 जनवरी 2019, 2:20 PM IST

शिवसेना के संस्थापक और भारतीय राजनीति के सबसे विवादित नेताओं में एक रहे बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कहा जा रहा है कि ये हिंदी सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म है, जिसकी स्क्रीनिंग मुंबई के वडाला स्थित आईमैक्स में सुबह 4:15 बजे हुई. इसे देशभर में करीब 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म का निर्माण शिवसेना के ही नेता संजय राउत ने किया है. उन्होंने स्क्रिप्ट भी लिखी है. जबकि मंटो और माझी : द माउन्टेन मैन जैसी बायोपिक कर चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे में मुख्य भूमिका निभाई है. फर्स्ट लुक और ट्रेलर के बाद से ही नवाज का लुक चर्चा में है. चूंकि फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले आ रही है, इस वजह से आरोप है कि ये चुनाव में माइलेज लेने की कोशिश से बनाई जा रही है. फिल्म को लेकर कुछ दूसरे विवाद भी सामने आ रहे हैं. अभिजीत पानसे के निर्देशन में ये फिल्म दो भाषाओं यानी मराठी और हिंदी में बनी है. मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अमृता राव, सुधीर मिश्रा, अनुष्का जाधव जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.

 

1:38 PM (6 वर्ष पहले)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

Posted by :- Hansa Koranga
ठाकरे के कास्टिंग डायरेक्टर ने खुलासा किया कि बाल ठाकरे के रोल के लिए नवाज मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. उन्होंने कहा-  मेकर्स लीड रोल के लिए इरफान खान को लेना चाहते थे. लेकिन चीजों प्लान के अनुसार नहीं हो पाईं. डायरेक्टर अभिजीत पानसे, संजय राउत और मैं सोच विचार कर रहे थे. हमारे दिमाग में इरफान खान थे. लेकिन वे किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी थे. वे 2-3 महीने बाद ही ठाकरे मूवी कर सकते थे.
11:31 AM (6 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार को ठाकरे देखने का इंतजार

Posted by :- Hansa Koranga
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ठाकरे की टीम को गुड लक विश किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरे दोस्त आदित्य ठाकरे को उनके दादा की जिंदगी पर आधारित मूवी की रिलीज के लिए शुभकामनाएं. मैंने उनकी महानता, रुतबे और ताकत की कई कहानियां सुनी हैं. इन सभी अनसुनी बातों को बड़े परदे पर देखने का इंतजार है.
11:25 AM (6 वर्ष पहले)

ठाकरे देखने आए दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह

Posted by :- Hansa Koranga
महाराष्ट्र में ठाकरे देखने सिनेमाघरों में आए दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. तस्वीरों में देखें कैसे थियेटर के अंदर के एरिया को नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बाल ठाकरे के पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. फिल्म में नवाज और अमृता राव अहम रोल में हैं.
10:08 AM (6 वर्ष पहले)

सेलेब्स ने देखी ठाकरे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग की तारीफ

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्ममेकर सुजीति सरकार ने मूवी देखने के बाद तारीफ की है. सुजीत ने लिखा- ठाकरे बताती है कि कैसे एक आर्टिस्ट पावरफुल राजनेता बना. मूवी बोल्ड और पावरफुल है. नवाजुद्दीन एक शानदार एक्टर हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा-  नवाजुद्दीन ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने ठाकरे के रोल के साथ पूरा न्याय किया है.
Advertisement
9:45 AM (6 वर्ष पहले)

बिना फिल्म देखे ठाकरे की स्क्रीनिंग से निकले डायरेक्टर

Posted by :- Hansa Koranga
बाल ठाकरे के निर्देशक अभिजीत पानसे फिल्म की स्क्रीनिंग छोड़कर गुस्से में चले गए. दरअसल, गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. लेकिन डायरेक्टर स्क्रीनिंग में देर से पहुंचे. जब अभिजीत पानसे ने देखा कि उनका इंतजार नहीं किया गया और मूवी की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई. तो वे काफी गुस्सा हुए और शो छोड़कर चले गए.
8:52 AM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन कितना कमा सकती है ठाकरे?

Posted by :- Hansa Koranga
ट्रेड रिपोर्ट्स का ठाकरे को लेकर अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 2.75 से 3 करोड़ रुपये तक कमा सकती है. फिल्म को महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है. इसकी सबसे ज्यादा कमाई मुंबई सर्किट के सिनेमाघरों में होने की उम्मीद है. बता दें, बॉलीवुड फिल्में मुंबई सर्किट में ही सबसे ज्यादा कमाई करती हैं.
8:48 AM (6 वर्ष पहले)

ठाकरे का ये सीन था नवाज के लिए सबसे मुश्किल

Posted by :- Hansa Koranga
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे फिल्म के सबसे मुश्किल सीन को लेकर एक इंटरव्यू में बात की. उन्होंने कहा, "ठाकरे पर उनके तीखे भाषणों के लिए कई मुकदमे हुए. उन पर जब एक कोर्ट केस हुआ था तो वो सीन करना मेरे लिए चुनौती थी. यह सीन मिनटों का एट-ए-स्ट्रेच है जिसे एक ही वक्त में शूट करना था, लेकिन स्क्रीन पर इसे टुकड़ों में दिखाया जाएगा. ये सीन मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था."
8:45 AM (6 वर्ष पहले)

नवाजुद्दीन को लेकर क्रेज, मूवी हॉल के बाहर लगे बड़े पोस्टर

Posted by :- Hansa Koranga
नवाजुद्दीन का महाराष्ट्र में रजनीकांत जैसा स्टारडम देखने को मिल रहा है. सिनेमाहॉल के बाहर एक्टर के बड़े बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगे हुए हैं. ठाकरे मूवी में एक्टर हूबहू बाल ठाकरे जैसे लग रहे हैं. शुरुआत में उनके लुक ने दर्शकों को हैरान कर दिया था.
8:31 AM (6 वर्ष पहले)

आईमैक्स वडाला के बाहर बजे ढोल-ताशे

Posted by :- Hansa Koranga
IMAX Wadala में पहले शो की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों के बीच बाल ठाकरे को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली. थियेटर के बाहर ढोल-ताशे बजे. बता दें, ठाकरे महाराष्ट्र के बड़े राजनेता रहे हैं. उन्होंने हमेशा मराठियों के हक लिए आवाज उठाई थी.
Advertisement
8:24 AM (6 वर्ष पहले)

ठाकरे के रोल को 25 साल के करियर का फल है मानते हैं नवाज

Posted by :- Hansa Koranga
नवाजुद्दीन का मानना है कि ठाकरे का रोल उनके करियर में सबसे चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा, "मुझे काफी खुशी होती है जब इस तरह के रोल करने को मिलते हैं. लाख-लाख शुक्र है कि मेरे 25 साल के करियर में किए गए संघर्ष का फल मुझे आज मिल रहा है मैं हमेशा चुनौतीपूर्ण रोल करना पसंद करता हूं. मैंने हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश की है. मेरा अनुभव शानदार रहा है.
8:21 AM (6 वर्ष पहले)

ठाकरे के लुक में यूं आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Posted by :- Hansa Koranga
नवाज का प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया, जिसें बॉलीवुड की नामी प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट प्रीति शील सिंह ने किया. एक्टर के चेहरे को बाल ठाकरे जैसा दिखाने में प्रीति को डेढ़ घंटे लगते थे. एक्टर का लुक बदलने के लिए सिलिकॉन, लिक्विड लैटेक्स, स्प्रिट गम का इस्तेमाल किया गया. प्रीति के लिए नवाज का हुलिया बदलना बड़ा चैलेंज था. ठाकरे के 40, 50, 60 और 70 के दशक के लुक्स को दिखाना था.
7:51 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई में 4.15 बजे ठाकरे की पहली स्क्रीनिंग

Posted by :- Hansa Koranga
बाल ठाकरे की बायोपिक मूवी हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म है, जिसकी स्क्रीनिंग मुंबई के वडाला आईमैक्स में सुबह 4.15 के करीब रखी गई. महाराष्ट्र में बाल ठाकरे के समर्थकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.