Advertisement

Telangana 10th Result: परिणाम जारी, 92.43% छात्र पास

aajtak.in | 17 मई 2019, 10:24 AM IST

TS SSC Result, Telangana 10th Result: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE) 10वीं (TS 10th Result) के परिणाम जारी कर दिए हैं.  जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इस साल इस साल 92.43 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. पिछले साल 83.78 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. इस साल परिणाम में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. बता दें, परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 12 अप्रैल तक हुआ था, जिसमें लगभग 5 लाख छात्र शामिल हुए थे.

 

12:38 PM (6 वर्ष पहले)

Telangana Board: होगा सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन

Posted by :- Priyanka Sharma
तेलंगाना बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा का आयोजन 10 से 24 जून तक होगा. छात्र 27 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं.
12:22 PM (6 वर्ष पहले)

TS SSC Result 2019 declared: इन 10 वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE) की आधिकारिक वेबसाइट  bse.telangana.gov.in क्रैश हो गई है. छात्र इन अन्य वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं.


1. indiaresults.com
2. examresults.net
3. results.cgg.gov.in
4. results.shiksha
5. vidyatoday.in
6. examresults.net
7. vidyavision.com
8. indiaresults.com
9. manabadi.com
10. schools9.com






12:19 PM (6 वर्ष पहले)

TS SSC result: इन जिलों में बढ़िया रहा प्रदर्शन

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल जक्‍त‍ियाल जिला में 99.30 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा की. जिसकी वजह से जक्‍त‍ियाल जिला पहले स्‍थान पर है. सिद्दीपेट में 92.33 प्रतिशत छात्रों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे स्थान पर करीमनगर है. यहां के 98.3 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है.

12:15 PM (6 वर्ष पहले)

TS SSC result: हैदराबाद का सबसे खराब प्रदर्शन

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल हैदराबाद का 10वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे खराब प्रदर्शन रहा.  हैदराबाद का पास प्रतिशत 83.09 फीसदी रहा.
Advertisement
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

TS SSC result: लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल 10वीं की परीक्षा में 94.3  प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं वहीं  93.68 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. वहीं इस साल 5,52,280 छात्र परीक्षा में परीक्षा में शामिल हुए थे वहीं पिछले साल 5,38,867 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
11:55 AM (6 वर्ष पहले)

Telangana 10th Result 2019: 92.43 प्रतिशत छात्र हुए पास

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल इस साल 92.43 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. पिछले साल 83.78 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. इस साल परिणाम में 8 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.
11:39 AM (6 वर्ष पहले)

Telangana 10th Result: क्रैश हुई वेबसाइट

Posted by :- Priyanka Sharma
परिणाम जारी होने में देरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE) की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in नहीं खुल रही है.
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

TS SSC Result, Telangana 10th Result: पिछले साल ऐसे रहे हैं नतीजे

Posted by :- Priyanka Sharma
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE) की 10वीं (TS 10th Result)बोर्ड परीक्षा में साल 2018 में 83.78 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की थी. अब देखना ये है कि इस बार छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहता है....

11:28 AM (6 वर्ष पहले)

Telangana SSC 10th result 2019: इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे

Posted by :- Priyanka Sharma
- bie.telangana.gov.in
-tsbie.cgg.gov.in
- results.cgg.gov.in
- manabadi.com.

Advertisement
11:22 AM (6 वर्ष पहले)

How to get marksheet: कैसे हासिल करें मार्कशीट

Posted by :- Priyanka Sharma
मिनटों में घोषित किया जाएगा. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं. आधिकारिक मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को कुछ समय के लिए रुकना होगा. ऑरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को संबंधित स्कूलों में जाना होगा.
11:13 AM (6 वर्ष पहले)

TS SSC Class 10 Result 2019: क्या थी परीक्षा की तारीख

Posted by :- Priyanka Sharma
तेलंगाना बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 12 अप्रैल तक हुई थी. छात्र अपना रिजल्ट डायरेक्ट results.cgg.gov.in पर देख सकते हैं.
10:51 AM (6 वर्ष पहले)

TS 10th results 2019: आधे घंटे में आने वाले हैं नतीजे

Posted by :- Priyanka Sharma


तेलंगाना बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट 30 मिनट में जारी होने वाले हैं, छात्रों को सलाह दी जाती है वह अपने पास अपना रोल नंबर रख लें.

10:50 AM (6 वर्ष पहले)

ssc telangana board result 2019: जानें- कब हुई थी परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma
तेलंगाना बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन इस साल मार्च और अप्रैल में आयोजित की गई थी.
10:49 AM (6 वर्ष पहले)

Telangana 10th Result: 5 लाख छात्र कर रहे हैं इंतजार

Posted by :- Priyanka Sharma
तेलंगाना बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजों का इंतजार इस साल लगभग 5 लाख छात्र कर रहे हैं.
Advertisement
10:47 AM (6 वर्ष पहले)

ऐसे थे साल 2018 में Telangana SSC 10th के नतीजे

Posted by :- Priyanka Sharma

पिछले साल तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा  में कुल 83.78 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी. परीक्षा में 85.14 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 82.46 लड़कों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी.
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

अन्य नंबर पर चेक कर सकते हैं परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma


- SSC(Space)Roll Number लिखकर 58888 पर भेज दें.

- इन नंबर पर कॉल करके भी आप अपने रिजल्ट के बारे में जान सकते हैं. 53333530, 58888511, 52070 और 52070511.
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

SMS के जरिए ऐसे देख सकते हैं परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma

SMS के माध्यम से रिजल्ट देखने के लिए छात्र  TS10RollNumber लिखकर 56263 पर मैसेज भेज दें. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा. आपको तुरंत मैसेज आ जाएगा.
10:44 AM (6 वर्ष पहले)

Telangana SSC Result 2019: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Posted by :- Priyanka Sharma
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद पेज पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 3: सबमिट करें.

स्टेप 4: स्क्रीन पर आपके परिणाम प्रदर्श‍ित हो जाएंगे.

स्टेप 5: रिजल्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

10:43 AM (6 वर्ष पहले)

Telangana SSC 10th Result: कुछ देर में जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Priyanka Sharma

TS 10th Board Result 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE) आज 10वीं (TS 10th Result) के नतीजे जारी करने वाला है.