टीचर्स डे के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक व्यंग्य भरा ट्वीट किया है. इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने सोशिल मीडिया पर झूठा प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ट्रोल्स पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिनसे मैंने पिछले कई सालों में सीखा है. इनमें सोशल मीडिया ट्रोल्स की सेना शामिल है. इसके अलावा एजेंडा चलाने वाले कुछ पत्रकारों के साथ राजनीतिक विरोधी भी शामिल है, जो दुष्प्रचार करते हैं. इन्होंने मुझे काफी मजबूत बना दिया.'
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार राहुल गांधी बाकी नेताओं की तुलना में ज्यादा हुए हैं. उनकी तस्वीरें, बयानों को अक्सर तोड़-मरोड़ कर पेश कर दिया जाता है. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनते हैं. ट्रोल्स का शिकार सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी होते हैं. आए दिन ट्रोल्स उनके खिलाफ भी ऐसे पोस्ट करते हैं जो आपत्तिजनक होते हैं.
बता दें देश में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. इस मौके पर लोग अपने शिक्षकों को मैसेज भेजते हैं, और गिफ्ट भी देते हैं. पांच सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती भी आयोजित होती है. उन्हीं की याद में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
एक बार उनके कुछ विद्यार्थी और दोस्तों ने उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करने का मन बनाया. इस पर डॉ सर्वपल्ली ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाए अगर मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा. अपने जीवन में आदर्श शिक्षक रहे भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को तमिलनाडु के तिरुतनी ग्राम में हुआ था.
aajtak.in