टाटा कैपिटल की सलाम लोन्स योजना, लाइक करके की जा सकती है गरीब की मदद

कंपनी एफएम रेडियो पर भी इस योजना के प्रचार की योजना तैयार की है. इसके जरिए लोगों को खास नंबर पर एसएमएस के माध्यम से अपनी कहानी दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

टाटा समूह की वित्तीय सेवा कंपनी टाटा कैपिटल ने एक ऐसी योजना पेश की है, जिसमें आप का एक लाइक किसी गरीब के सपनों को साकार करने के लिए पूंजी मिलने का साधन बन सकता है.

टाटा कैपिटल ने ऐसे जरूरत मंदों को कर्ज सहायता देने के लिए सलाम लोन्स योजना शुरू की है, जिन्हें अब तक कोई बैंक या वित्तीय कंपनी उनकी आमदनी कम होने या अनियमित होने के कारण उन्हें कर्ज देने को तैयार नहीं थी.

Advertisement

इस योजना में जरूरत मंद व्यक्ति के सपने और संकल्प की कहानी को टाटा कैपिटल देश भर में सोशल मीडिया पर प्रस्तुत करेगी और उसे लोगों से मिले सलाम यानी लाइक के आधार पर व्यक्ति को छोटा कर्ज देने का निर्णय किया जाएगा.

'कहानी' को मिला लाइक दिलाएगा पैसा
कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट ब्रैंड मार्केटिंग और सीओओ वीतिका देवरस ने कहा, 'इस योजना में सहायता के लिए जरूरतमंद व्यक्ति या उसका कोई शुभ चिंतक उसकी कहानी इसके लिए एक तय वेबसाइट डूइटराइट... इन पर डाल सकता है. इन कहानियों को हम पूरे देश में प्रचारित करेंगे. उन्हें मिले लाइक या सलाम के आधार पर उसे मदद देने का विचार किया जाएगा.'

उन्होंने कहा, 'इसमें लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है क्योंकि वही लोग हैं जो कहानी को अपने सलाम के साथ किसी जरूरतमंद की मदद को समर्थन दे रहे हैं. किसी कहानी को एक न्यूनतम संख्या में सलाम मिलने पर उस कहानी को ऋण देने की प्रक्रिया में शामिल करने के लिए चुन लिया जाएगा.'

Advertisement

3 से 5 साल के लिए मिलेगा कर्ज
वीतिका ने बताया कि यह प्रक्रिया अन्य ऋण आवेदनों की तुलना में सरल होगी. इसमें बस इतना देखा जाएगा कि कहानी सही है, परिस्थितियां सही हैं और धोखाधड़ी जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत टाटा कैपिटल एक लाख रुपये तक की कर्ज सहायता देगी और ऋण 3-5 साल के लिए दिया जा सकता है.

कंपनी इसे अपने धन की सीमांत लागत से एक डेढ़ प्रतिशत ऊपर की दर पर देगी, जो 9.75 से 10.75 प्रतिशत तक हो सकता है. उन्होंने कहा, कंपनी को कुछ कहानियां मिलीं हैं. एक किशोर पढ़ाई के लिए मदद चाहता है. किसी ने कुछ कारोबार करने तो किसी ने कुछ उपयोगी सामान खरीदने के लिए मदद हेतु अपनी कहानी भेजी है.

कंपनी एफएम रेडियो पर भी इस योजना के प्रचार की योजना तैयार की है. इसके जरिए लोगों को खास नंबर पर एसएमएस के माध्यम से अपनी कहानी दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement