अकबरुद्दीन ने मंदिर के लिए मांगा फंड तो तसलीमा ने याद दिलाया '15 मिनट' वाला बयान

अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में एक बयान दिया था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो हिंदू-मुस्लिम का रेशियो बराबर करने में देर नहीं लगेगी. जुलाई 2019 में यह बयान उन्होंने दोहराया था और कहा था कि आरएसएस को इससे बाहर आने में वक्त लगेगा.

Advertisement
तसलीमा ने पूछा-अकबरुद्दीन मंदिर के लिए फंड क्यों मांग रहे हैं (फाइल फोटो) तसलीमा ने पूछा-अकबरुद्दीन मंदिर के लिए फंड क्यों मांग रहे हैं (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

  • अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर तसलीमा का सवाल
  • जो हिंदुओं के कत्ल की बात करते थे, अब फंड मांग रहे हैं

मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर अपने विधानसभा में मंदिर दुरुस्त कराने के लिए फंड की मांग पर तंज कसा है. तसलीमा ने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी जो पुलिस हटाने पर 15 मिनट में हिंदुओं के कत्ल की बात कह रहे थे, अब महाकाली मंदिर के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. क्या अब वे नकाब पहन रहे हैं या अब वे अच्छे इंसान हो गए हैं.

Advertisement

दरअसल अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2013 में एक बयान दिया था कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो हिंदू-मुस्लिम का रेशियो बराबर करने में देर नहीं लगेगी. जुलाई 2019 में यह बयान उन्होंने दोहराया था और कहा था कि आरएसएस को इससे बाहर आने में वक्त लगेगा.

ये भी पढ़ें: 'ओवैसी बंधुओं के बाप-दादाओं ने अपनी लैला के लिए बनवाया ताजमहल'

अभी कुछ दिन पहले अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से सिंहवाहिनी मंदिर का विस्तार कराने का अनुरोध किया है. ओवैसी ने मुख्यमंत्री से इस सिलसिले में मुख्यमंत्री के आवास पहुंचकर मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा.

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार ओवैसी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. ओवैसी ने मुख्यमंत्री से हैदराबाद शहर के लाल दरवाजा स्थित सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर का विस्तार करवाने का अनुरोध किया है. चंद्रयानगुट्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अकबरुद्दीन ने बाद में मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलकर उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा. एआईएमआईएम विधायक ने कहा कि इस मंदिर में हर साल बोनालू का आयोजन होता है, जो लाल दरवाजा बोनालू के रूप में प्रसिद्ध है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: CAA पर बहस में संबित पात्रा बोले - हमें कम न समझें, जवाब देना जानते हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement