तमिलनाडु: कलाकारी का कमाल, तरबूज पर मोदी-शी की छवियों को उकेरा

तमिलनाडु के थेनी जिले के एक फल व सब्जियों पर नक्काशी करने वाले कलाकार ने विश्व के नेताओं के स्वागत के लिए तरबूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छवियों को उकेरा.

Advertisement
तरबूज पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग की तस्वीर (ANI) तरबूज पर पीएम मोदी और शी जिनपिंग की तस्वीर (ANI)

aajtak.in

  • महाबलीपुरम,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

  • शी और मोदी के स्वागत में तरबूज पर बनाई तस्वीर
  • महज 3 घंटे में बना डाली विश्व नेताओं की तस्वीर

तमिलनाडु के थेनी जिले के एक फल व सब्जी पर नक्काशी करने वाले कलाकार ने विश्व के नेताओं के स्वागत के लिए तरबूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छवियों को उकेरा.

फ्रूट कार्विंग में माहिर कलाकार एम एलंचेजियन को तरबूज पर प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की छवियों को उकेरने में तीन घंटे लगे.

Advertisement

कलाकार ने एक दोस्त की मदद से तरबूज पर चीनी भाषा में 'वेलकम टू इंडिया' शब्द भी उकेरा. दोनों नेता दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार दोपहर महाबलीपुरम पहुंचे.

बता दें कि शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के लिए शुक्रवार को भारतीय राज्य तमिलनाडु के ममल्लापुरम पहुंचे हैं.

महाबलीपुरम में मोदी बने 'टूरिस्ट गाइड'

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चेन्नई से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मूर्तिकला शहर महाबलीपुरम में तीन महत्वपूर्ण स्मारकों की वास्तुकला और महत्व के बारे में विस्तार से बताया.

इस दौरान मोदी पारंपरिक तमिल परिधान 'विष्टी' (सफेद धोती), आधी बांह की सफेद कमीज के साथ ही अंगवस्त्रम (अंगोछा) कंधे पर रखे नजर आए.

पीएम मोदी ने दूसरे अनौपचारिक भारत-चीन शिखर सम्मेलन के लिए महाबलीपुरम पहुंचे शी का स्वागत किया. इस दौरान शी सफेद कमीज और काली पतलून पहने हुए थे.

Advertisement

मोदी अर्जुन के तपस्या स्थल के पास शी से मिले और उन्हें चट्टान काटकर बनाए गए भव्य मंदिर के अंदर ले गए. मंदिर में प्रवेश करने के बाद मोदी चीनी नेता को यहां की नक्काशी और पारंपरिक सभ्यता व संस्कृति के बारे में बताते हुए देखे गए. मोदी एक पेशेवर गाइड की तरह शी को विशाल चट्टान पर उकेरी गई अलग अलग छवियों को बताते देखे गए. शी मोदी को बड़ी उत्सुकता से सुन रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement