तमिलनाडु: B.Sc की छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

तमिलनाडु में एक और छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. तमिलनाडु सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 19 साल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लड़की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.

Advertisement
छात्रा ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो) छात्रा ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक फोटो)

शालिनी मारिया लोबो

  • चेन्नई,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • तमिलनाडु में छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • बीएससी सेकेंड ईयर में थी छात्रा, पंखे से लटक कर की खुदकुशी

तमिलनाडु में एक और छात्रा के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. तमिलनाडु सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 19 साल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि लड़की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हॉस्टल में उसकी दोस्त जब कमरे में आई तो वह पंखे से लटकी हुई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. हालांकि अभी तक सुसाइड नोट मिलने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

तमिलनाडु के कोयंबटूर में छात्रा से रेप

वहीं, तमिलनाडु के कोयंबटूर से रविवार को एक रेप का मामला सामने आया. कोयंबटूर के एक पार्क में 11वीं की एक छात्रा के साथ दो स्थानी शख्सों ने कथित रूप से बलात्कार को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इससे पहले आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ के खुदकुशी करने का मामला सामने आया था. लतीफ की खुदकुशी करने के बाद से छात्रों ने जमकर आंदोलन किया था. 9 नवंबर को फातिमा को छात्रावास के अपने कमरे में छत के पंखे से लटकता हुआ पाया गया था. घटनास्थल से आत्महत्या से जुड़ा कोई भी नोट नहीं मिला था, हालांकि उसके मोबाइल फोन में एक नोट में फैकल्टी के कुछ सदस्यों के नाम का जिक्र था, जो उसकी आत्महत्या की वजह बनी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement