सफाईगीरी अवॉर्ड्सः राष्ट्रपति बोले- सफाई अभियान का लक्ष्य 11 साल पहले हासिल किया
aajtak.in | 03 अक्टूबर 2019, 7:30 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' की पहल को बढ़ावा देने के लिए देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवॉर्ड्स की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में आज सफाईगीरी अवॉर्ड्स के 5वें संस्करण का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने सस्टेनेबल गोल में शामिल सफाई अभियान को 11 साल पहले प्राप्त कर लिया, जबकि ये लक्ष्य 2030 में हासिल करना था.