सुषमा को याद कर रोने लगीं रमा देवी, बोलीं- अंतिम सांस तक जुड़ी रहूंगी

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. इस बीच सुषमा को याद करते हुए बीजेपी सांसद रमा देवी रो पड़ीं. रमा देवी जल्द ही सुषमा स्वराज से मुलाकात करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया.

Advertisement
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो-PTI) पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश शोक में डूबा है. इस बीच सुषमा को याद करते हुए बीजेपी सांसद रमा देवी रो पड़ीं. बिहार के शिवहर से सांसद रमा देवी ने कहा, 'मैं उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूं. उनका प्रेम और प्यार हमेशा मेरे साथ था. जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी.'

Advertisement

रमा देवी ने कहा, 'ये धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन कहीं न कहीं अच्छे जगह रहेंगी. वह (सुषमा) दूसरों का कल्याण करती थीं, महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धा थी और हम लोगों को शिक्षा देती रहती थीं.' रमा देवी जल्द ही सुषमा स्वराज से मुलाकात करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया.

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

बता दें, देर रात सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया. उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया. मगर रात करीब 11 बजे के आस पास सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा के निधन की खबर जैसे ही मालूम चली, पूरा देश शोक में डूब गया.

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर जंतर मंतर के नजदीक उनके आवास पर रखा गया है. रात भर सुषमा के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा. सुषमा के निवास स्थान पर सुबह 10.30 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे.

Advertisement

सुषमा स्वराज के निधन से शोकमग्न है देश, यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी कवरेज...

इसके बाद दोपहर 12 बजे बीजेपी दफ्तर पर सुषमा का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लाया जाएगा. तीन बजे तक पार्थिव शरीर बीजेपी दफ्तर में रखा जाएगा और उसके बाद उनका शव लोधी रोड शवदाह गृह लाया जाएगा, जहां सुषमा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement