सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बोले जज- 10 में 6 बार ड्राप होती है मेरी कॉल

कॉल ड्राप पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा ने भी अपना दर्द बयां कर दिया. जस्टिस मिश्रा ने कहा कि मेरे घर में तो फोन-इंटरनेट नहीं चलता है. 10 में से 6 बार कॉल ड्रॉप हो जाती है.

Advertisement
सुुप्रीम कोर्ट में उठा मोबाइल सर्विस का मामला सुुप्रीम कोर्ट में उठा मोबाइल सर्विस का मामला

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को टेलिकॉम सर्विस से जुड़े एक मामले पर सुनवाई हुई. अदालत में टेलिकॉम कंपनियों द्वारा दी जा रही सर्विस पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा ने भी अपना दर्द बयां कर दिया. जस्टिस मिश्रा ने कहा कि मेरे घर में तो फोन-इंटरनेट नहीं चलता है. 10 में से 6 बार उनकी कॉल ड्रॉप होती है.

Advertisement

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा बोले कि टेलिकॉम कंपनियों की कुछ सर्विस तो बिल्कुल भी काम नहीं करती है. कम से कम मेरे घर में तो फोन या फिर इंटरनेट की सुविधा काम ही नहीं करती है.

इसके बाद जस्टिस मिश्रा ने कहा कि मेरे तो 10 में से 6 कॉल ड्रॉप हो जाती है. उन्होंने कहा कि इन सभी सर्विस में कमियां हैं, इसी वजह से ऐसी बातें सामने आती हैं.

गौरतलब है कि कॉल ड्रॉप का मुद्दा पिछले काफी समय से चलता आ रहा है. जिसे लेकर ग्राहकों की तरफ से कई बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है. वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट में है और केंद्र को इसपर फटकार भी लग चुकी है.

इससे पहले भी जब ये मामला सामने आया था तब टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इन मामलों पर स्वतंत्र जांच कराने का वादा किया था. TRAI ने सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को कॉल ड्रॉप और सर्विस क्वालिटी के बारे में जवाब देने को भी कहा था.

Advertisement

बता दें कि अक्सर जब फोन पर बात करते हुए अचानक फोन कट जाता है या फिर आवाज आनी कम हो जाती तो उसके पीछे कई बार कॉल ड्रॉप ही होती है. ऐसा अक्सर लंबे कॉल के वक्त होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement