दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा DJS 2022 और दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा DHJS 2022 से संबंधित याचिका का सोमवार को निपटारा हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने स्थगन के मामले में आयु सीमा की छूट दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने DJS और DHJS के आवेदन की अंतिम तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. अब DJS के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 3 अप्रैल तय की गई है. इसकी परीक्षा 17 अप्रैल को होगी. वहीं, दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा यानी DHJS के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 26 मार्च निर्धारित की गई है. इसकी परीक्षा 3 अप्रैल को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट को इन बदली और बढ़ी हुई तारीखों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि आयु सीमा में छूट केवल इस बार के लिए ही है. वो भी इसलिए क्योंकि कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में ये परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं. DJS की आयु सीमा 32 साल और DHJS के लिए यह सीमा 45 साल निर्धारित है. हालांकि, इस बार इसमें छूट दी गई है.
इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल दो याचिकाओ पर 4 मार्च और 8 मार्च को दिए गए 2 आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के परीक्षा पर रोक लगाने वाले आदेश को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा पर रोक लगा दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. हालांकि, कोर्ट ने न्यायिक सेवा के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने और परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देते हुए कहा कि उनका मामला कोर्ट के फैसले के अधीन होगा.
संजय शर्मा