कुत्तों से घिरे विलुप्त प्रजाति के रेड पांडा को SSB ने बचाया

लाल पांडा जिसका वैज्ञानिक नाम आइल्यूरस फुलजेन्स (Ailurus Fulgens) है. यह कैट बीयर, फायर फॉक्स, संकम, वाउ और वोकर नाम से भी जाना जाता है. इसे भालू के परिवार का सदस्य माना जाता है.

Advertisement
रेड पांडा रेड पांडा

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

SSB की 38 वीं वाहिनीं के जवानों ने तेजपुर-तवांग राष्ट्रीय राजमार्ग से इस लुप्तप्राय पशु को बचाया. रेड पांडा जंगल से रिहायशी इलाके में चला आया था. जहां इसे कुत्तों ने घेर लिया था. SSB के द्वारा इसको बचाने के बाद वन अधिकारियों से संपर्क किया गया तथा परामर्श के बाद लुप्तप्राय पशु को वन अधिकारियों के साथ जंगल के अंदर ले जाकर छोड़ दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस लुप्तप्राय पशु को बचाने में SSB की सहायता की.

Advertisement

लाल पांडा जिसका वैज्ञानिक नाम आइल्यूरस फुलजेन्स (Ailurus Fulgens) है. यह कैट बीयर, फायर फॉक्स, संकम, वाउ और वोकर नाम से भी जाना जाता है. इसे भालू के परिवार का सदस्य माना जाता है. लाल पांडा हिमालय की दक्षिणी चोटियों, दक्षिणी-पश्चिम चीन, सिक्किम, असम एवं उत्तरी अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में पाए जाते हैं.

यह चहकने और चूं-चूं की आवाज करने के अलावा अधिकतर चुपचाप रहते हैं. वर्ष 2008 के बाद रेड पांडा को लुप्तप्राय पशु की श्रेणी में रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement