लोकसभा चुनाव में हार के बाद अखिलेश UP का करेंगे दौरा, आज आजमगढ़ में रैली

लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण तलाश रहे अखिलेश यादव ने विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी रहे नेताओं और उनके पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर उनका पक्ष जान रहे हैं.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो) अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करार हार के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे. वह इसकी शुरुआत सोमवार से आजमगढ़ से कर रहे हैं. आजमगढ़ से जीत हासिल करने के बाद अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र में आभार प्रकट करने के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने आजमगढ़ में 2.5 लाख मतों के अंतर से आजमगढ़ से जीत हासिल की थी.

Advertisement

अखिलेश यादव आजमगढ़ में 3 जून को ठहरेंगे. इसके बाद वह 4 जून को गाजीपुर के लिए रवाना होंगे. गाजीपुर में वह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. गाजीपुर में चुनाव के दौरान हुई हिंसा से प्रभावित पार्टी कार्यकर्ताओं से भी वह मुलाकात करेंगे.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण तलाश रहे अखिलेश यादव ने 27 मई को भी हारे हुए प्रत्याशियों, उनके पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. पिछले कई दिनों से वह लगातार विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी रहे नेताओं और उनके पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर उनका पक्ष जान रहे हैं.

पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए अखिलेश यादव कह रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में मिली पराजय से मायूस होने के बजाय जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएं और 2022 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी करें.

Advertisement

गौरतलब है कि बसपा और रालोद से गठबंधन करके लोकसभा चुनाव में उतरी सपा को खासा नुकसान हुआ है. उसका वोट प्रतिशत वर्ष 2014 के मुकाबले पांच फीसदी घटा है. उसे वर्ष 2014 की तरह ही कुल पांच सीटें मिल सकीं, मगर उसे कन्नौज, बदायूं और फिरोजाबाद की अपने गढ़ वाली सीटें गंवानी पड़ीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement