स्टार स्ट्राइकर राबर्ट विटेक के करिश्माई प्रदर्शन से स्लोवाकिया ने मौजूदा चैंपियन इटली को फीफा विश्व कप से बाहर करके शान के साथ अंतिम सोलह में जगह बनायी. विटेक ने दो गोल दागे जिससे स्लोवाकिया ने एलिस पार्क में खेले गये मैच में खिताब के प्रबल दावेदार इटली को 3-2 से हराया.
स्लोवाकिया की तरफ से ग्रुप एफ के इस मैच में विटेक ने 25वें और 73वें मिनट में जबकि कामिल कोपुनेक ने 89वें मिनट में गोल किया. इटली ने अंतिम क्षणों में वापसी की जोरदार कोशिश की लेकिन एंतोनियो डि नटाले का 81वें मिनट और फैबियो क्वागिलारेला के इंजुरी टाइम में किये गये गोल नाकाफी साबित हुए. इटली इस तरह से फ्रांस के बाद दूसरी पूर्व चैंपियन टीम है जिसे विश्व कप में पहले दौर से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
इटली ने अपने पहले दोनों मैच ड्रा खेले थे और इस तरह से वह इस बार एक जीत भी दर्ज करने में असफल रहा. दूसरी तरफ स्लोवाकिया पर जल्द बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन न्यूजीलैंड और पराग्वे का मैच गोल रहित बराबरी पर छूट पर वह ग्रुप एफ में दूसरे नंबर पर रहकर नाकआउट दौर में पहुंचा जहां उसका मुकाबला ग्रुप ई से शीर्ष पर रहने वाली टीम से होगा.
इटली ने चमकदार शुरुआत की. प्रतियोगिता में पहली बार खेल रहे डि नटाले ने लंबी दूरी से गोल की तरफ करारा शाट जमाया लेकिन वह क्रास बार के उपर से बाहर निकल गया जबकि विन्सेंजो इक्विंटा का बायें पांव से लगाया गया शाट भी सही निशाने पर नहीं लगा.
भाषा