पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं दिग्विजय, विश्वसनीयता बची नहीं: शिवराज सिंह

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का भी आरोप लगाया. उनके इस बयान की बीजेपी ने काफी आलोचना की है.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान की फाइल फोटो (IANS) शिवराज सिंह चौहान की फाइल फोटो (IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

  • शिवराज ने कहा- जानबूझ कर बयानबाजी करते हैं दिग्विजय
  • सुर्खियों में बने रहने के लिए बयान देते हैं दिग्विजय: शिवराज
  • दिग्विजय ने कहा था कि बीजेपी आईएसआई से पैसे लेती है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निशाना साधा. शिवराज सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं, वे और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं, उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है. दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा था कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं. इसके साथ दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेने का भी आरोप लगाया. उनके इस बयान की बीजेपी ने काफी आलोचना की है.

Advertisement

दिग्विजय की इन बातों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं. वे और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है. मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति से परिचित है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की जरूरत नहीं है.'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'दिग्विजय सिंह, ओसामा जी और हाफीज जी कहने वाले नेता हैं. वह विवादित बयान इसलिए देते हैं, ताकि सुर्खियों में बने रहें. वे और उनके नेता जो पाकिस्तान चाहता है, वो बोलते हैं. ऐसे नेता को मैं गंभीरता से नहीं लेता और न देश लेता है.'

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमान कम गैर मुसलमान ज्यादा जासूसी कर रहे हैं. उन्होंने बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी पर आईएसआई से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल और बीजेपी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं, इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. दिग्विजय सिंह ने देश की खराब होती अर्थव्यवस्था को लेकर भी मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है, नौकरियां नहीं हैं, अपना घाटा पूर्ति करने के लिए आरबीआई है, प्रधानमंत्री मोदी को सभी बातें छोड़कर अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement