IIT मद्रास के 18 और स्टूडेंट्स मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 30 पहुंची

कोरोना से संक्रमित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हो गया है. मालूम हो कि बीते दिन जानकारी सामने आई थी कि आईआईटी मद्रास में पढ़ने वाले 12 स्टूडेंट्स कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है. इस बार स्कूल-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों में भी मामले तेजी से बढ़े हैं. आईआईटी मद्रास में कोरोना से संक्रमित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हो गया है. मालूम हो कि बीते दिन जानकारी सामने आई थी कि आईआईटी में पढ़ने वाले 12 स्टूडेंट्स कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. 

Advertisement

आईआईटी में पढ़ने वाले 18 और स्टूडेंट्स कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. आईआईटी के 666 लोगों के सैंपल्स को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ गई.

सभी पॉजिटिव केस आईआईटी मद्रास के हॉस्टल के हैं. आईआईटी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने परिसर में साफ-सफाई के प्रयास तेज कर दिए हैं. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए हैं. यह नंबर गुरुवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है. 

लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को 2,380 केस सामने आए थे. देश में फिलहाल कोरोना के 14,241 एक्टिव केस बचे हैं. फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण दर 0.55 फीसदी है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47% है.

Advertisement

देश में फिलहाल कोरोना के 83.38 करोड़ टेस्ट हुए हैं. इसमें से 4,48,939 कोरोना टेस्ट पिछले 24 घंटे में हुए. पिछले चार दिनों से भारत में रोज कोरोना केस एक हजार से ज्यादा मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement