जेद्दा से थाइलैंड जा रहा विमान बीच रास्ते में हुआ खराब, हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिग

सऊदी अरबिया फ्लाइट एसवी-5350 जेद्दा से थाइलैंड के शहर हैत-याई के लिए रवाना हुई थी. इंजन में गड़बड़ी का पता लगने के बाद इमरजेंसी लैंडिंगकी घोषणा की गई.

Advertisement
विमान की प्रतीकात्मक तस्वीर रॉयटर्स से विमान की प्रतीकात्मक तस्वीर रॉयटर्स से

रविकांत सिंह / आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

जेद्दा से थाइलैंड के सफर पर बुधवार को निकले सऊदी अरबिया एसवी-5350 विमान के इंजन में अचानक आई गड़बड़ी के कारण उसे हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया. विमान की हालत देखते हुए एयरपोर्ट पर इमरजेंसी का भी ऐलान कर दिया गया.

बुधवार को दिन 12.10 बजे एसओसीसी हैदराबाद को विमान में खराबी की सूचना मिली. सऊदी अरबिया फ्लाइट एसवी-5350 जेद्दा से थाइलैंड के शहर हैत-याई के लिए रवाना हुई थी.

Advertisement

इंजन में गड़बड़ी का पता लगने के बाद इमरजेंसी की घोषणा की गई और फ्लाइट को हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया गया. विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement