Advertisement

साझा वार्ता में PM मोदी बोले- आतंक समर्थक देशों पर मिलकर दबाव बनाएंगे भारत-सऊदी अरब

aajtak.in | 21 फरवरी 2019, 12:16 AM IST

Saudi arab crown prince mohammed bin salman india visit सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. बुधवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए सऊदी अरब का साथ भारत के लिए अहम हो सकता है, इसलिए इस दौरे पर निगाहें बनी हुई हैं.

 

2:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान में साझा वार्ता में कहा कि हम आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ इंटेलिजेंस इनपुट साझा करने के साथ-साथ अन्य मुद्दों में भी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि हम आस-पास के क्षेत्रों के साथ भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का काम करेंगे.
2:01 PM (6 वर्ष पहले)

दोनों देशों के बीच हुए 5 समझौते

Posted by :- Mohit Grover
दोनों देशों के बीच कुल 5 समझौते हुए हैं. इनमें नेशनल इन्वेस्टर फंड में निवेश, टूरिज्म, हाउसिंग कॉर्पोरेशन, ब्रॉडकास्टिंग के क्षेत्र में समझौता हुआ है. इसके अलावा सऊदी अरब अब International Solar alliance में शामिल हो गया है.
1:59 PM (6 वर्ष पहले)

आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सऊदी अरब

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद का इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट करना और इसको समर्थन समाप्त करना और आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है. साथ ही अतिवाद के खिलाफ सहयोग और इसके लिए एक मज़बूत कार्ययोजना की भी ज़रूरत है, ताकि हिंसा और आतंक की ताकतें हमारे युवाओं को गुमराह न कर सकें. मुझे खुशी है कि सऊदी अरब और भारत इस बारे में साझा विचार रखते हैं.
1:55 PM (6 वर्ष पहले)

सऊदी अरब पर पुलवामा हमले पर हुई बात

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि इसका समर्थन कर रहे देशों पर दबाव बनाने की आवश्यकता है. आतंकवादियों के समर्थकों को सजा दिलाना बहुत ही जरूरी है, अतिवाद के खिलाफ सहयोग और मजबूत कार्ययोजना की जरूरत है.
Advertisement
1:55 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा, पर्यटन, ऊर्जा के क्षेत्र में बात हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे ऊर्जा संबंधों को स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप में तब्दील करने का समय आ गया है. दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी और स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिज़र्व में सऊदी अरब की भागीदारी, हमारे ऊर्जा संबंधों को buyer-seller relation से बहुत आगे ले जाती है.
1:51 PM (6 वर्ष पहले)

सऊदी अरब हमारा करीबी दोस्त: पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover
साझा प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के संबंध काफी पुराने हैं. सऊदी अरब भारत के मूल्यवान रणनीतिक पार्टनर में से एक है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच तय हुआ है कि अब  हर दो साल में साझा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब हमारा करीब दोस्त है. उन्होंने कहा कि आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों ​​पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है. हमने अपने आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निश्चय किया है.
1:39 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ की द्विपक्षीय वार्ता.


1:31 PM (6 वर्ष पहले)

सऊदी अरब प्रिंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साझा प्रेस वार्ता...

Posted by :- Mohit Grover
1:23 PM (6 वर्ष पहले)

सऊदी प्रिंस को मोदी की झप्पी, सुरजेवाला बोले- ऐसे याद कर रहें शहादत?

Posted by :- Mohit Grover
द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान सऊदी प्रिंस के साथ हाथ मिलाते पीएम मोदी की हंसते हुए तस्वीर आई थी. लेकिन प्रधानमंत्री का ये अंदाज कांग्रेस को रास नहीं आया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो सऊदी अरब पाकिस्तान की आर्थिक मदद कर रहा है उसके स्वागत में प्रधानमंत्री पलक पांवड़े बिछा रहे हैं. इसे पढ़ें... सऊदी प्रिंस को मोदी की झप्पी, सुरजेवाला बोले- ऐसे याद कर रहें शहादत?
Advertisement
12:39 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
हैदराबाद हाऊस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक शुरू. (फोटो क्रेडिट: पंकज नांगिया)
10:48 AM (6 वर्ष पहले)

PM मोदी ने गले लगाकर किया प्रिंस का स्वागत

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का गले लगाकर स्वागत किया. यहां मीडिया को संबोधित करते हुए प्रिंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मैं उनका छोटा भाई हूं. (फोटो क्रेडिट: पंकज नांगिया)
10:34 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों देशों के संबंध ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.


10:18 AM (6 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

Posted by :- Mohit Grover
राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का औपचारिक स्वागत किया जा रहा है. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रिंस सलमान का स्वागत किया.
9:14 AM (6 वर्ष पहले)

दोनों देशों में हो सकते हैं अहम समझौते

Posted by :- Mohit Grover
गौरतलब है कि भारत के लिए सऊदी अरब के अहम पार्टनर है. भारत में इस्तेमाल होने वाला क्रूड ऑयल और एलपीजी की अधिकतर डिमांड सऊदी अरब ही पूरी करता है. सऊदी की ओर से भारत की 17 फीसदी क्रूड ऑयल और 32 फीसदी एलपीजी डिमांड पूरी होती है. इस दौरे पर भी दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हो सकते हैं.
Advertisement
9:13 AM (6 वर्ष पहले)

भारत से पहले पाकिस्तान गए थे सलमान

Posted by :- Mohit Grover
भारत आने से पहले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान का दौरा किया था. यहां उन्होंने ऐलान किया कि सऊदी अरब आने वाले वर्षों में पाकिस्तान में 20 अरब डॉलर का निवेश करेगा, उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया का एक अहम देश भी बताया.
9:13 AM (6 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने किया था स्वागत

Posted by :- Mohit Grover
मंगलवार रात को क्राउन प्रिंस सलमान राजधानी दिल्ली पहुंचे, यहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर जाकर उनका स्वागत किया था. दोनों देशों के बीच आज कई अहम आर्थिक करार हो सकते हैं, हालांकि सभी की नजर आतंकवाद के मुद्दे पर टिकी हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी वह मुलाकात कर सकते हैं.


9:12 AM (6 वर्ष पहले)

दो दिन की भारत यात्रा पर सऊदी प्रिंस

Posted by :- Mohit Grover
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. बुधवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए सऊदी अरब का साथ भारत के लिए अहम हो सकता है, इसलिए इस दौरे पर निगाहें बनी हुई हैं.