पहला फिल्म में काम करना कैसा था? सपना ने बताया
Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म ''दोस्ती के साइड इफेक्ट्स'' में काम करने के अनुभव पर बोलते हुए सपना चौधरी ने कहा, इस मूवी में काम करने का मेरा अनुभव अद्भुत रहा. मैंने इस फिल्म के लिए काम करने के दौरान बहुत मजे किए. पूरी टीम बेहद सहयोगी थी. सेट पर माहौल भी पॉजिटिव था. मैं पहली बार एक एक्टर के रूप में काम कर रही थी, इसलिए हम सबने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैंने तय कर लिया था कि चाहे जो हो जाए, अपने निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ को-एक्टर्स को निराश नहीं होने दूंगी. मैंने अपनी ओर से 100 फीसदी कोशिश भी की. मुझ पर विश्वास जताने और सपोर्ट करने के लिए मैं वास्तव में हादी सर की शुक्रगुजार हूं.''