योग्यता वाले बयान पर संतोष गंगवार की सफाई- प्रियंका गांधी चुनाव लड़कर दिखाएं

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने योग्यता वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हमने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. मीडिया के एक दो सज्जनों ने मेरे बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (फोटो- aajtak) केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (फोटो- aajtak)

अशोक सिंघल

  • लखनऊ,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

  • केंद्रीय मंत्री गंगवार के बयान पर प्रियंका गांधी का हमला
  • मंत्री बोले- वो एक चुनाव लड़कर दिखाएं, फिर करें ऐसी बात
  • संतोष गंगवार बोले- मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर रखा गया

उत्तर भारतीयों में योग्यता की कमी वाले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बयान को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़ा किया है. अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने उल्टा प्रियंका गांधी पर ही निशाना साधा है. संतोष गंगवार का कहना है कि प्रियंका गांधी पहले एक चुनाव लड़कर दिखाएं फिर ऐसी बात करें.

Advertisement

संतोष गंगवार ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'हमने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. मैं इतना ही कह सकता हूं कि सरकार के 100 दिन के काम को लेकर पूरे देश के अंदर मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से बातचीत कर रहे हैं. मैं इतना कह सकता हूं कि मीडिया के एक दो सज्जनों ने जो मैंने कहा था उसे गलत ढंग से प्रस्तुत किया है. मेरा आग्रह है कि जो मैंने बोला है उसे कोई देखे तो समझ में आ जाएगा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था.'

उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए आगे कहा, 'मैंने केवल इतना कहा था बच्चे जहां भी इंटरव्यू के लिए जाते हैं वहां पर उद्योग के हिसाब का उनका टैलेंट नहीं होता इसलिए उन्हें दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए हमारी सरकार ने एक नया मंत्रालय इसी काम के लिए खोला है. इस मंत्रालय का काम नौकरी के हिसाब से बच्चों को शिक्षित करना है. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के लिए 15 दिन पहले मैंने बताया कि चार यूनिट खोले हैं जहां बच्चों को सही से ट्रेनिंग दी जा सके.'

Advertisement

योग्यता नहीं होने से नौकरी में दिक्कत

आगे उन्होंने कहा, 'मैं भी उत्तर भारत का हूं और बरेली से 8 बार बतौर सांसद चुनाव लड़ा हूं. मैं उनको कहना चाहता हूं जो इस पर भाषण दे रहे हैं वे जमीनी सच्चाई को समझने का काम करें कि असल में नौकरी कैसे मिलती है. नौकरी के लिए उपयुक्त योग्यता नहीं हो तो दिक्कत आती ही है.'

उन्होंने प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए कहा, 'जो चुनाव नहीं लड़े वे टिप्पणी कर रहे हैं, इससे मुझे तकलीफ है. मैं उत्तर भारत का हूं और उत्तर भारत के प्रमुख शहर से कई बार चुनाव लड़कर आया हूं, इसलिए मैं किसी का असम्मान नहीं करूंगा, लेकिन तकलीफ है उन नेताओं को जिन्हें मोदी जी की प्रतिष्ठा पसंद नहीं है. मोदी जिस ढंग से काम कर रहे हैं उन्हें लगता है कि उनकी जमीन खत्म हो रही है, इसलिए कोई ना कोई बहाना तलाश कर ऐसा कर रहे हैं. ऐसी बातें तलाश रहे हैं कि कैसे सरकार को कटघरे में लिया जाए.'

संतोष गंगवार ने कहा कि हमारी सरकार ने स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय खोला है और बच्चों को उसी हिसाब से ट्रेनिंग दी जा रही, जिससे उन्हें जॉब मिल सके.

उन्होंने कहा, 'पिछले 15 सालों में हमारे उत्तर प्रदेश में जो भी सरकारें रहीं उन्होंने उद्योग स्थापित किए ही नहीं, इसलिए लोगों को इतनी नौकरी नहीं मिली है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमने अपने शहर के अंदर टेक्सटाइल पार्क खुलवाने का काम किया है, ताकि लोगों को इस दिशा में काम मिल सके.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement