संजय सिंह बोले- 'PM को समझना होगा कि वह प्रधानमंत्री हैं कोई जोकर नहीं'

पटना में सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के गले लगने का जवाब बहुत ही अशोभनीय तरीके से दोनों हाथ मटका मटका कर दिया. प्रधानमंत्री के लिए ऐसा आचरण शोभा नहीं देता.

Advertisement
आप सांसद संजय सिंह आप सांसद संजय सिंह

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें समझना होगा कि वो प्रधानमंत्री हैं और वह जिस तरह से लोकसभा में अशोभनीय तरीके से दोनों हाथ मटका-मटका कर जवाब दे रहे थे, ऐसा आचरण उन्हें शोभा नहीं देता.

पटना में सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के गले लगने का जवाब बहुत ही अशोभनीय तरीके से दोनों हाथ मटका मटका कर दिया. प्रधानमंत्री के लिए ऐसा आचरण शोभा नहीं देता.

Advertisement

संसद सर्कस नहीं

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए था कि वह संसद में बोल रहे हैं और संसद कोई सर्कस करने का स्थान नहीं है. उनको समझना चाहिए था कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. वह कोई जोकर नहीं हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाने के बाद बीजेपी की नाराजगी पर बोलते हुए संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गले लगाना मंजूर है लेकिन राहुल गांधी को नहीं.

मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटना पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि देशभर में जहां भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही है, वहां पर आरोपियों को बीजेपी की ओर से राजनीतिक संरक्षण प्रदान किया जा रहा है. बीजेपी देश को तालिबान स्टेट बनाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

मॉब लिंचिंग के अभियुक्तों को सरकारी संरक्षण

राजस्थान के अलवर में 28 वर्षीय रकबर खान की गौरक्षकों द्वारा गाय तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग में हत्या के मामले पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि देशभर में ऐसी घटनाएं कभी नहीं रुकेंगी अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐसे मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं जो मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हैं.

अलवर की घटना को संजय सिंह ने चिंता का विषय बताया और आरोप लगाया कि जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं वहीं ऐसी घटनाओं के पीछे शामिल है. मॉब लिंचिंग के अभियुक्तों की हिम्मत इसीलिए बढ़ती है क्योंकि उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

दूसरी तरफ अलवर की घटना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के उस विवादित बयान जिसमें उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटना को प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से जोड़ दिया था और इसे विपक्ष की साजिश करार दिया, पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने रकबर खान की मौत का मजाक बना दिया.

आप सांसद ने कहा कि अर्जुन मेघवाल का बयान एक बार फिर दर्शाता है कि कैसे बीजेपी अपनी गलत कामों को जायज ठहराने की कोशिश करती है.  

दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे संजय सिंह ने ऐलान किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरे देश में 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement