अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अहमद पटेल से लगातार तीसरे दिन ईडी पटेल (अहमद) और चर्चित संदेसरा ब्रदर्स केस के बीच कनेक्शन के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है, लेकिन मोदी जी के सबसे भरोसेमंद आदमी मिस्टर राकेश अस्थाना, आईपीएस को घूस की रकम लेने वाला बताया गया है जो संदेरसना की डायरी से उजागर होता है, मैं सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं.
इससे पहले संदेसरा ब्रदर्स केस में अहमद पटेल से 2 बार पूछताछ हो चुकी है. दिल्ली स्थित उनके आवास पर मंगलवार को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ हुई. मंगलवार को हुई पूछताछ के बाद पटेल ने कहा था कि आज एक बार फिर हमारे सबसे खास गुजराती दोस्तों के लोग मेरे पास आए और सवाल पूछे.
अहमद ने मोदी-शाह पर साधा निशाना
पूछताछ के बाद प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और गृह मंत्री (अमित शाह) पर निशाना साधते हुए अमहद पटेल ने कहा था, 'फिर हमारे सबसे खास गुजराती दोस्तों के लोग मेरे पास आए और सवाल पूछे. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए, लेकिन वे बहुत धीरे-धीरे सवाल पूछ रहे थे.' उन्होंने आगे कहा, 'हो सकता है कि वे अपने बॉस को बताना चाहते हों कि हमने अहमद पटेल से घंटों पूछताछ की.'
इसे भी पढ़ें --- संदेसरा ब्रदर्स केसः अहमद पटेल बोले- आज फिर खास गुजराती दोस्त के लोग आए
माना जा रहा है कि पूछताछ के दूसरे दिन पटेल से मामले में गवाहों और संदिग्धों द्वारा दिए गए बयानों से सामना करवाया गया. अहमद पटेल से शनिवार को भी वित्तीय जांच एजेंसी की 3 सदस्यीय टीम ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
इसे भी पढ़ें --- संदेसरा केस: पूछताछ के लिए अहमद पटेल के घर पहुंचे ईडी अफसर
ईडी गुरुवार को उनके आवास पर फिर से पूछताछ कर रही है. संदेसरा घोटाला, पीएनबी घोटाले से भी बड़ा बताया जा रहा है. स्टर्लिंग बॉयोटेक कंपनी लिमिटेड और संदेसरा ग्रुप के तीनों प्रमोटर्स (नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा) ने पहले तो फर्जी कंपनियां बनाईं फिर कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया.
इसे भी पढ़ें --- क्या है संदेसरा ब्रदर्स से जुड़ा स्टर्लिंग घोटाला, अहमद पटेल तक पहुंची जिसकी आंच
स्टर्लिंग बायोटेक गुजरात की एक फार्मा कंपनी है. इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन हैं. नितिन के भाई चेतन कंपनी में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जबकि परिवार की एक अन्य सदस्या दीप्ति का नाम भी इसमें शामिल है.
इन पर आरोप है कि इन तीनों प्रमोटर्स ने पहले तो फर्जी कंपनियां बनाईं और उसके बाद कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया. मामला जब जांच तक पहुंचा तो संदेसरा बंधु फरार हो गए.
aajtak.in