संदेसरा ब्रदर्स केसः अधीर रंजन ने IPS अस्थाना के बहाने पीएम मोदी पर साधा निशाना

संदेसरा ब्रदर्स केस में अहमद पटेल से गुरुवार से पहले 2 बार पूछताछ हो चुकी है. दिल्ली स्थित उनके आवास पर मंगलवार को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ हुई. तब पूछताछ के बाद पटेल ने कहा था कि आज एक बार फिर हमारे सबसे खास गुजराती दोस्तों के लोग मेरे पास आए और सवाल पूछे.

Advertisement
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल-पीटीआई) कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

  • तीसरी बार पूछताछ के लिए अहमद पटेल के घर पहुंची ED
  • पटेल से पहली बार 8 और दूसरी बार करीब 10 घंटे पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम चर्चित संदेसरा ब्रदर्स मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता और सोनिया गांधी के बेहद करीबी कहे जाने वाले अहमद पटेल से तीसरी बार पूछताछ के लिए उनके आवास पर गई है. अहमद पटेल से हो रही लगातार पूछताछ पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नाराजगी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला भी किया.

अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अहमद पटेल से लगातार तीसरे दिन ईडी पटेल (अहमद) और चर्चित संदेसरा ब्रदर्स केस के बीच कनेक्शन के बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है, लेकिन मोदी जी के सबसे भरोसेमंद आदमी मिस्टर राकेश अस्थाना, आईपीएस को घूस की रकम लेने वाला बताया गया है जो संदेरसना की डायरी से उजागर होता है, मैं सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित कर रहा हूं.

Advertisement

इससे पहले संदेसरा ब्रदर्स केस में अहमद पटेल से 2 बार पूछताछ हो चुकी है. दिल्ली स्थित उनके आवास पर मंगलवार को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ हुई. मंगलवार को हुई पूछताछ के बाद पटेल ने कहा था कि आज एक बार फिर हमारे सबसे खास गुजराती दोस्तों के लोग मेरे पास आए और सवाल पूछे.

अहमद ने मोदी-शाह पर साधा निशाना

पूछताछ के बाद प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और गृह मंत्री (अमित शाह) पर निशाना साधते हुए अमहद पटेल ने कहा था, 'फिर हमारे सबसे खास गुजराती दोस्तों के लोग मेरे पास आए और सवाल पूछे. मैंने सभी सवालों के जवाब दिए, लेकिन वे बहुत धीरे-धीरे सवाल पूछ रहे थे.' उन्होंने आगे कहा, 'हो सकता है कि वे अपने बॉस को बताना चाहते हों कि हमने अहमद पटेल से घंटों पूछताछ की.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- संदेसरा ब्रदर्स केसः अहमद पटेल बोले- आज फिर खास गुजराती दोस्त के लोग आए

माना जा रहा है कि पूछताछ के दूसरे दिन पटेल से मामले में गवाहों और संदिग्धों द्वारा दिए गए बयानों से सामना करवाया गया. अहमद पटेल से शनिवार को भी वित्तीय जांच एजेंसी की 3 सदस्यीय टीम ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी.

इसे भी पढ़ें --- संदेसरा केस: पूछताछ के लिए अहमद पटेल के घर पहुंचे ईडी अफसर

ईडी गुरुवार को उनके आवास पर फिर से पूछताछ कर रही है. संदेसरा घोटाला, पीएनबी घोटाले से भी बड़ा बताया जा रहा है. स्टर्लिंग बॉयोटेक कंपनी लिमिटेड और संदेसरा ग्रुप के तीनों प्रमोटर्स (नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा) ने पहले तो फर्जी कंपनियां बनाईं फिर कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया.

इसे भी पढ़ें --- क्या है संदेसरा ब्रदर्स से जुड़ा स्टर्लिंग घोटाला, अहमद पटेल तक पहुंची जिसकी आंच

स्टर्लिंग बायोटेक गुजरात की एक फार्मा कंपनी है. इस कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन हैं. नितिन के भाई चेतन कंपनी में ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं जबकि परिवार की एक अन्य सदस्या दीप्ति का नाम भी इसमें शामिल है.

इन पर आरोप है कि इन तीनों प्रमोटर्स ने पहले तो फर्जी कंपनियां बनाईं और उसके बाद कई बैंकों को करीब 14,500 करोड़ रुपये का चूना लगाया. मामला जब जांच तक पहुंचा तो संदेसरा बंधु फरार हो गए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement