सपा ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट, पंखुड़ी पाठक ने दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी ने आज प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है. लिस्ट जारी होने के कुछ ही देर बाद पंखुड़ी पाठक ने इस्तीफा दिया है.

Advertisement
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पंखुड़ी पाठक, फाइल फोटो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पंखुड़ी पाठक, फाइल फोटो

विवेक पाठक

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

समाजवादी पार्टी की युवा व तेज-तर्रार प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह एलान सपा द्वारा पार्टी प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी होने के बाद किया है.

दरअसल समाजवादी पार्टी ने पार्टी का पक्ष रखने के लिए 24 नए प्रवक्ताओं की सूची जारी की है. अब तक विभिन्न चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी में सपा का पक्ष बेबाकी से रखने वाली पंखुड़ी पाठक का नाम इस लिस्ट में नहीं था.

Advertisement

जिसके चंद घंटों बाद पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर कहा "भारी मन से सभी साथियों को सूचित करना चाहती हूं कि @samajwadiparty के साथ अपना सफर मैं अंत कर रही हूं. 8 साल पहले विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित हो कर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी लेकिन आज ना वह विचारधारा दिखती है ना वह नेतृत्व. जिस तरह की राजनीति चल रही है उसमें अब दम घुटता है."

पंखुड़ी ने आगे ट्वीट कर कहा "कभी जाति कभी धर्म तो कभी लिंग को लेकर जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां लगातार की जाती हैं और पार्टी नेतृत्व सब कुछ जान कर भी शांत रहता है, यह दिखता है कि नेतृत्व ने भी इस स्तर की राजनीति को स्वीकार कर लिया है. ऐसे माहौल में अपने स्वाभिमान के साथ समझौता कर के बने रहना अब मुमकिन नहीं है."

Advertisement

इसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा "मुझे पता है कि इसके बाद मेरे बारे में तरह तरह की अफ़वाहें फैलायी जाएंगी लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहती हूँ कि मैं किसी भी राजनैतिक दल से सम्पर्क में नहीं हूं ना ही किसी से जुड़ने का सोच रही हूं. अन्य जिम्मेदारियों के चलते जो उच्च शिक्षा अधूरी रह थी अब उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी."

बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव एक दिन पहले पार्टी के कार्यक्रम में भावुक अंदाज में कहा था कि अब पार्टी में कोई उनकी इज्जत नहीं करता, शायद मरने के बाद ही करें.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement