RSS भी गाएगा अपने कामों की ‘गाथा’, लॉन्च करेगा अपना एप

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी नए दौर के साथ कदमताल करते हुए अपना एप लाने जा रहा है. इसके माध्यम से संघ देश भर में किए जा रहे अपने कामों के बारे में लोगों को बताएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

राहुल विश्वकर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

टेक्नॉलजी के इस दौर में आरएसएस भी अब पीछे नहीं रहना चाहता. विभिन्न राजनीतिक दलों की ही तरह अब संघ भी अपने सेवा कार्यों का बखान करेगा. यानि जन-जन तक अपने कार्यों को पहुंचाएगा. दरअसल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी नए दौर के साथ कदमताल करते हुए अपना एप लाने जा रहा है. इसके माध्यम से संघ देश भर में किए जा रहे अपने कामों के बारे में लोगों को बताएगा.

Advertisement

संघ ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि उनके इस एप का नाम ‘गाथा’ होगा. अगले दो से तीन महीने में इस एप को लांच कर दिया जाएगा. इस बीच अखिल भारतीय सेवा समन्वय की पांच दिवसीय बैठक आज से जयपुर में प्रारम्भ हुई. आज और कल अखिल भारतीय कार्यसमिति एवं 2 से 4 फरवरी तक प्रदेश कार्य समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी.

गुरुवार को प्रारम्भ हुई इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित विश्व हिन्दू परिषद, सेवा भारती, विद्या भारती, आरोग्य भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, सक्षम, राष्ट्र सेविका समिति के प्रतिनिधि शामिल हुए.

पहले दिन संघ के इन विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से चल रहे सेवा कार्यों पर चर्चा हुई. इसमें सेवा कार्यों के समाज में समरता और समन्वय के साथ सेवा कार्यों के विस्तार एवं दृढिकरण पर बल दिया गया.

Advertisement

बैठक में सेवा विभाग के पालक सुहासराव हिरेमठ, संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभ्यंकर, सह सेवाप्रमुख गुणवन्त कोठारी, राजकुमार मटाले सहित देश भर के सभी संगठनों के सेवा प्रमुख मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement