आरएसएस मनाएगा अखंड भारत संकल्प दिवस, 14 अगस्त को कार्यकर्ता लेंगे संकल्प

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया जाएगा. इस दिन देश भर में संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में देश की अखंडता का संकल्प लिया जाएगा.

Advertisement
आरएसएस ने की 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाने की तैयारी( फोटो-fb/rss.org) आरएसएस ने की 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाने की तैयारी( फोटो-fb/rss.org)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उसके अनुषांगिक संगठनों की ओर से स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाया जाएगा. हालांकि कुछ जगहों पर ऐसे प्रोग्राम 15 अगस्त को भी होंगे. संघ हर साल ऐसे आयोजन करता है. इस दिन देश भर में लगने वाली शाखाओं में जहां कार्यकर्ता अखंड भारत का संकल्प लेंगे, वहीं विभिन्न इकाइयों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ताओं को बुलाकर अखंड भारत के सपने को साकार करने पर चर्चा होगी. संघ के विचारक एचवी शेषाद्रि की पुस्तक The Tragic Story of Partition में अखण्ड भारत के विचार पर खासा जोर दिया गया है. आरएसएस का मानना  है कि 15 अगस्त को हमें आजादी जरूर मिली, मगर मातृभूमि के विभाजन का गहरा घाव भी सहना पड़ा है.  आरएसएस का यह भी मानना है कि अखंडता का मार्ग सांस्कृतिक है, न कि सैन्य कार्रवाई. भारत की अखंडता का आधार भूगोल से ज्यादा संस्कृति और इतिहास है.

Advertisement

आरएसएस के कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र.

दिल्ली में आरएसएस की कई इकाइयों की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजन करने की तैयारियां चल रहीं हैं. स्वयंसेवकों और विचारधारा का समर्थन करने वालों को आमंत्रण पत्र भी भेजे जा रहे हैं. आरएसएस की जनकपुरी नगर इकाई की ओर से एमसीडी सामुदायिक भवन में अखंड भारत संकल्प और भारत माता पूजन कार्यक्रम रखा गया है. आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक नागरिक का एक ही स्वर्णिम स्वप्न अखंड भारत का है.तो आइए हम सब फिर मिलकर अखंड भारत का संकल्प लेते हैं.

इसी तरह संघ के दिल्ली प्रांत इकाई सदस्य राजीव तुली ने ट्वीट करते हुए महाराजा अग्रसेन भवन, एम ब्लॉक, विकासपुरी में  अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम की जानकारी दी है. यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर पीपल्स फोरम की ओर से 15 अगस्त को शाम पांच बजे आयोजित होगा. इसमें आरएसएस के दिल्ली प्रांत सेवा प्रमुख मिथलेश कुमार  मुख्य वक्ता रहेंगे. डॉ. बलराम पाणी, महेंद्र मेहता और दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य मौजूद रहेंगे. इस आमंत्रण पत्र पर लिखा है- जो कश्मीर हमारा है, वो सारे का सारा है. इसमें अखंड भारत का नक्शा भी छपा है.

Advertisement

आरएसएस के वैशाली महानगर, मेरठ प्रांत इकाई की ओर से वैशाली सेक्टर 1 स्थित सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में 14 अगस्त को भारत राष्ट्र तथा युवा विषय पर गोष्ठी आयोजित है.जिसमें वक्ता के तौर पर गाजियाबाद के विभाग प्रचारक प्रवीर, जेएनयू के संस्कृत विभाग के डॉ. हरिराम शर्मा, अधिवक्ता प्रशांत पटेल की मौजूदगी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement