RFL घोटाला: ED की हिरासत में भेजे गए मलविंदर सिंह और सुनील गोडवानी

मलविंदर सिंह और सुनील गोड़वानी को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
मलविंदर सिंह (फाइल फोटो) मलविंदर सिंह (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

  • ईडी ने निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में दी थी चुनौती
  • 14 नवंबर को ईडी ने मलविंदर सिंह को किया था गिरफ्तार

आरएफएल घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार मलविंदर सिंह और सुनील गोड़वानी को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने साकेत कोर्ट के उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी कि जिसमें ईडी की 5 दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी को निचली अदालत ने ख़ारिज करते हुए जेल भेज दिया था.

Advertisement

मलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था. ईडी कस्टडी के बाद मलविंदर सिंह को राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन ईडी का कहना है कि उन्हें मलविंदर सिंह का मामले में क‌ई अहम गवाहों और सबूतों से आमना-सामना कराना है, इसलिए उन्हें कस्टडी दी जाए.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मलविंदर सिंह की हिरासत की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने मलविंदर सिंह और सुनील गोडवानी को नोटिस जारी किया.

ED ने दिल्ली हाई कोर्ट से ट्रायल कोर्ट द्वारा 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग को खारिज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले को रद्द करने और आरोपियों की 28 नवंबर तक की कस्टडी की मांग की. मलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement