आरएफएल घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार मलविंदर सिंह और सुनील गोड़वानी को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत में भेज दिया है. ईडी ने साकेत कोर्ट के उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी कि जिसमें ईडी की 5 दिन की पुलिस हिरासत की अर्जी को निचली अदालत ने ख़ारिज करते हुए जेल भेज दिया था.
मलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था. ईडी कस्टडी के बाद मलविंदर सिंह को राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन ईडी का कहना है कि उन्हें मलविंदर सिंह का मामले में कई अहम गवाहों और सबूतों से आमना-सामना कराना है, इसलिए उन्हें कस्टडी दी जाए.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मलविंदर सिंह की हिरासत की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने मलविंदर सिंह और सुनील गोडवानी को नोटिस जारी किया.
ED ने दिल्ली हाई कोर्ट से ट्रायल कोर्ट द्वारा 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग को खारिज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले को रद्द करने और आरोपियों की 28 नवंबर तक की कस्टडी की मांग की. मलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था.
पूनम शर्मा