RFL घोटाला: दिल्ली HC ने मलविंदर और गोडवानी के खिलाफ जारी किया नोटिस

ED ने दिल्ली हाई कोर्ट से ट्रायल कोर्ट द्वारा 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग को खारिज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले को रद्द करने और आरोपियों की 28 नवंबर तक की कस्टडी की मांग की है.

Advertisement
मालविंदर सिंह (फाइल फोटो) मालविंदर सिंह (फाइल फोटो)

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

  • प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई
  • मलविंदर सिंह और सुनील गोडवानी को नोटिस जारी

दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा आरएफएल घोटाले के आरोपी मलविंदर सिंह की हिरासत की मांग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने मलविंदर सिंह और सुनील गोडवानी को नोटिस जारी किया है.

ED ने दिल्ली हाई कोर्ट से ट्रायल कोर्ट द्वारा 5 दिन की पुलिस हिरासत की मांग को खारिज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के फैसले को रद्द करने और आरोपियों की 28 नवंबर तक की कस्टडी की मांग की है. मलविंदर सिंह को मनी लांड्रिंग के मामले में 14 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

9 लोगों की ED कस्टडी के बाद राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन ED का कहना है कि उन्हें मलविंदर सिंह का क‌ई अहम गवाहों और सबूतों से आमना-सामना कराना है, इसलिए उन्हें कस्टडी दी जाए. कोर्ट मामले में मंगलवार को दोपहर ढ़ाई बजे दोबारा सुनवाई करेगा.

ED ने हाल ही में किया था गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी को गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. दोनों आरोपी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

बता दें कि आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) मलविंदर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. मलविंदर के अलावा ईओडब्ल्यू रेलीगेयर के पूर्व एमडी शिविंदर, सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा व सुनील सक्सेना को भी गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए लोगों पर रेलीगेयर इंटरप्राइजेज को 2,397 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement