4:17 PM (6 वर्ष पहले)
Rajasthan Board 12th Result 2019: साइंस में 92.88% और कॉमर्स में 91.46% स्टूडेंट पास
Posted by :- anuj shukla1
राजस्थान बोर्ड 12वीं के (साइंस और कॉमर्स) के नतीजे दोपहर चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनाउंस हुए. बोर्ड सेक्रेटरी मेघना चतुर्वेदी ने RBSE 12वीं के नतीजे जारी किए. 257719 स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम में की परीक्षा में शामिल हुए थे. लड़कों का पास प्रतिशत 91.59 है जबकि 95.86 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं. 12वीं साइंस का कुल रिजल्ट 92.88 परसेंट है.
ये रिजल्ट पिछले साल से करीब 6% ज्यादा है. कॉमर्स स्ट्रीम में 41,651 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इस स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत 89.40 और लड़कियों का पास प्रतिशत 95.31 है. कुल रिजल्ट 91.46 है.