देश में 25 मई से घरेलू विमान की सेवाएं शुरू होंगी. सरकार की तरफ से गुरुवार को इसकी विस्तृत जानकारी दी गई. किराए और रूट के बारे में भी बताया गया. केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की योजना के बारे में बताया. सरकार के इस ऐलान पर कांग्रेस ने निशाना साधा और पूछा है कि विमान में सभी सीटें भर कर क्या यात्रियों को ले जाना खतरनाक नहीं है?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट में लिखा, ‘जान है तो जहां है...’ इसका क्या हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग के जो भी नियम-कानून हैं, उनका अनुपालन होगा या नहीं. सुरजेवाला ने लिखा, फ्लाइट में सभी सीटें भरना सुरक्षित है या खतरनाक? उड्डयन मंत्री को इस पर स्पष्ट बयान देना चाहिए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें, दो महीने से ज्यादा वक्त तक बंद रहने के बाद देश में घरेलू हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. सरकार ने इसे 25 मई से शुरू करने का ऐलान किया है. केंद्रीय उड्ड्यन मंत्री हरदीप पुरी ने इसे लेकर गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें हवाई किराया से लेकर किन-किन रूट पर विमान सेवा संचालित होगी, इसके बारे में जानकारी दी गई. उदाहरण के तौर पर दिल्ली से मुंबई फ्लाइट के लिए कम से कम 3500 रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपये किराया तय किया गया है. इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे. सभी कंपनियों को करीब चालीस फीसदी सीटें अधिकतम-न्यूनतम दाम के बीच तय करनी होंगी. किराए का ये सिस्टम अगस्त तक जारी रहेगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
घरेलू विमान सेवा शुरू होने के दौरान कई तरह के नियम और शर्तें लागू होंगी, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी बातें बताईं. सरकार की तरफ से टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा तय कर दी गई, जिसका पालन सभी एयरलाइंस को करना होगा. हवाई सेवा का अभी पहला फेज़ अगस्त तक जारी रहेगा. जो भी यात्री हवाई सेवा की सुविधा लेंगे उन्हें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश को सात रूट में बांटा जाएगा.
aajtak.in