राहुल बोले- डियर मोदी, 1654 दिन हो गए, आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने ट्वीटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री बने आपको 1654 दिन हो गए हैं, लेकिन आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. कभी करके देखिएगा, मजा आएगा.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से निशाना साधा. बुधवार को ट्वीटर पर अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर शेयर करते हुए राहुल ने लिखा कि आपकी सरकार को 1654 दिन हो गए, लेकिन आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. उन्होंने पीएम मोदी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पत्रकारों के सवालों का जवाब देने की नसीहत दी.

उन्होंने लिखा, 'डियर मोदी, चुनाव प्रचार खत्म हो गया, उम्मीद करता हूं कि अब आप अपने प्रधानमंत्री पद के पार्ट टाइम जॉब के लिए अब कुछ वक्त निकाल लेंगे. खैर आपको प्रधानमंत्री बने 1654 दिन बीत चुके हैं, लेकिन आजतक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. हैदराबाद में आज हुई मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की यह तस्वीर है. एक दिन आप भी ट्राई कीजिए. पत्रकारों के सवालों का जवाब देना मजेदार होता है.'

Advertisement

इससे पहले राहुल ने इसी साल 10 मई को भी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा था, 'बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में काफी खुशी हुई. जिन लोगों के सवाल नहीं ले पाए उनसे माफी चाहता हूं. हमारे प्रधानमंत्री ने पिछले चार साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है, लेकिन मैं करता रहूंगा.'

बता दें, बुधवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनके साथ तेलगु देशम पार्टी के नेता और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे. राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा था कि पीएम मोदी जवाब दें कि उन्होंने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए क्यों दिए. हमारी (कांग्रेस) ओर से अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पार्टी ने रुख साफ कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement