कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना लगातार जारी है. मंगलवार दोपहर भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने लिखा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो छोड़िए प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के सवाल के सामने ही नहीं टिक पाए हैं. राहुल ने इस ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी पर सधे हुए सवालों को लेकर तंज भी कसा.
मंगलवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''वडकम पुड्डुचेरी, ये नरेंद्र मोदी का स्ट्रगल कर रहे मिडिल क्लास को जवाब है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस तो छोड़िए प्रधानमंत्री एक पार्टी के कार्यकर्ता के सवाल के सामने भी नहीं टिक पाए. भारतीय जनता पार्टी, सधे हुए सवाल लेना एक बढ़िया आइडिया है. इसके साथ ही सधे हुए जवाब भी जोड़ लीजिए.''
कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट के साथ एक ख़बर का लिंक भी ट्वीट किया. दरअसल, बीते दिनों नमो ऐप पर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा था, जिस पर पीएम असहज हो गए थे और सवाल टाल दिया था. पुडुचेरी के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिडिल क्लास पर लगातार बढ़ते बोझ पर सवाल किया था.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को लेकर निशाना साधते आए हैं. राहुल गांधी का कहना था कि वह लगातार मीडिया से बात करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में कभी भी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है.
इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. मनमोहन सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह ऐसे प्रधानमंत्री नहीं हैं, जो प्रेस से डरते हों.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं. नमो ऐप के जरिए करीब करोड़ों कार्यकर्ताओं से संवाद के जरिए प्रधानमंत्री कई क्षेत्रों से एक साथ जुड़ते हैं.
aajtak.in