लेह में बर्फ के नीचे दबे पंजाब रेजिमेंट के जवान मनिंदर, हुए शहीद

पंजाब रेजिमेंट के जवान मनिंदर सिंह लेह में ड्यूटी के दौरान बर्फ के नीचे दबने से शहीद हो गए. मनिंदर फतेहगढ़ के चुरीआ वार्ड नम्बर 1 के रहने वाले थे.

Advertisement
शहीद जवान मनिंदर सिंह (फाइल फोटो) शहीद जवान मनिंदर सिंह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लेह,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

  • लेह में ड्यूटी के दौरान बर्फ में दबने से जवान शहीद
  • बीते 4 महीने से लेह के ग्लेशियर में हुई थी तैनाती

पंजाब रेजिमेंट के जवान मनिंदर सिंह लेह में ड्यूटी के दौरान बर्फ के नीचे दबने से शहीद हो गए. मनिंदर फतेहगढ़ के चुरीआ वार्ड नम्बर 1 के रहने वाले थे. वो 12 साल पहले पंजाब रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. जानकारी के मुताबिक पांच साल पहले उनकी शादी हुई थी. वो पिछले 4 महीने से लेह के ग्लेशियर में तैनात थे.

Advertisement

इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में सोमवार को भारतीय सेना की पोस्ट बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई थी. इस घटना में 4 जवान शहीद हो गए थे जबकि दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 8 सदस्यों की पेट्रोलिंग टीम तूफान में फंसी थी.

यह बर्फीला तूफान नॉर्दन ग्लेशियर में आया था जहां ऊंचाई लगभग 18,000 फीट और उससे अधिक है. जिन जवानों को बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ा, वे पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे. इसमें 8 जवान थे और जब बर्फीला तूफान आया तो ये जब नॉर्दन ग्लेशियर में मौजूद थे.

इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र के कुपवाड़ा जिले में भारी हिमस्खलन हुआ था. माछिल सेक्टर स्थित आर्मी पोस्ट भी इसके चपेट में आ गया था, जिस कारण 3 जवानों की मौत और एक घायल हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement