घर पहुंचा मेजर ढौंडियाल का पार्थिव शरीर
Posted by :- Mohit Grover
सोमवार को जो जवान शहीद हुए उनमें मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल, हवलदार सेवा राम और सिपाही हरि सिंह और अजय कुमार शामिल हैं. मेजर ढौंडियाल देहरादून के रहने वाले थे, उनका पार्थिव शरीर सोमवार रात को ही उनके घर पहुंचा. जहां मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अलावा भी अन्य शहीद जवानों के पार्थिव शरीर आज अपने घर पहुंचेंगे.