‘चुनावी रूप से कमजोर ट्रंप पर पकड़’, हाउडी मोदी को PK ने बताया स्मार्ट कदम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) में नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम पर ट्वीट किया है.

Advertisement
प्रशांत किशोर (फाइल फोटो) प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

  • प्रशांत किशोर ने की हाउडी मोदी की तारीफ
  • पीएम मोदी के रणनीतिक कदम को सराहा
  • कांग्रेस उठा चुकी है इसपर सवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) में नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर ट्वीट किया है. रविवार को हुए इस कार्यक्रम को रणनीतिक जीत करार देते हुए प्रशांत किशोर ने सोमवार को इस पर ट्वीट किया.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने लिखा, ‘यह भारत के प्रधानमंत्री का एक रणनीतिक और स्मार्ट कदम था. चुनाव में कमजोर दिख रहे अमेरिकी राष्ट्रपति को आगामी चुनाव में इससे बड़ा फायदा होगा. इतनी बड़ी भीड़ पहले कभी नहीं देखी गई और लोकतंत्र में यही संख्या मायने रखती है.’

दरअसल, टेक्सास के ह्यूस्टन में जिस तरह रविवार को ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हुआ और उसमें एक जोश देखने को मिला, उसकी चर्चा दुनियाभर में है. भारत में विपक्ष इस नीति पर सरकार को आड़े हाथों ले रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी के समर्थक इसे ऐतिहासिक करार दे रहे हैं.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तरह डोनाल्ड ट्रंप के साथ मंच साझा करने पर सवाल खड़े किए हैं. आनंद शर्मा ने कहा कि ये विदेश नीति का उल्लंघन है, पीएम को इस तरह दूसरे देश के चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था.

Advertisement

अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं और ऐसे समय में नरेंद्र मोदी का अमेरिका जाना और एक बड़े इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप के साथ शामिल होना संदेश देता है. गौर करने वाली बात ये भी है कि टेक्सास राज्य में रिपब्लिकन पार्टी कुछ हद तक कमजोर है.

इस राज्य में भारतीय-अमेरिकियों की संख्या भी अधिक है और ये ताकतवर भी हैं. डोनाल्ड ट्रंप के हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल होने को इसी से जोड़ा जा रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लगातार ट्रंप की तारीफ में कसीदे पढ़े.  फिर चाहे नरेंद्र मोदी, भारत के साथ रिश्तों पर बात हो या फिर अमेरिका की विकासयात्रा में भारतीय समुदाय का योगदान हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement