VIDEO: जब 'परमवीर' विक्रम बत्रा को याद कर PM मोदी बोले- ये दिल मांगे मोर

करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई. प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध में प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया. इस दौरान उन्होंने करगिल युद्ध में अदम्य शौर्य दिखाने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी याद किया.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo-AIR) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo-AIR)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

करगिल विजय के 20 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को जमकर खरी-खरी सुनाई. प्रधानमंत्री ने करगिल युद्ध में प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करने के साथ-साथ करगिल युद्ध में अदम्य शौर्य दिखाने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को भी याद किया. करगिल युद्ध के वक्त कैप्टन बत्रा को 'शेरशाह' बुलाया जाता था. उनकी एक लाइन का जिक्र प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान किया.

Advertisement

पीएम ने अपने संबोधन में कहा, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा ने कहा था, 'ये दिल मांगे मोर' तो उनका दिल किसके लिए मांग रहा था. अपने लिए नहीं, धर्म या जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए, मां भारती के लिए.  भाषण के बाद पीएम मोदी ने कैप्टन बत्रा के पिता से मुलाकात भी की. कैप्टन बत्रा ने पॉइंट 4875 से दुश्मनों को खदेड़ दिया था. जब वह अपने घायल सैनिकों को वापस ला रहे थे, तब दुश्मन की गोली का शिकार हो गए और देश ने एक बहादुर बेटा खो दिया. उनकी कमाल की रणनीति के कारण करगिल के पॉइंट 5140, पॉइंट 4750 और पॉइंट 4875 को  दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाया गया था.

अपने संबोधन में आगे प्रधानमंत्री ने कहा, करगिल की विजयगाथा हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी. यह जीत भारत की मर्यादा और अनुशासन की जीत थी. उन्होंने कहा, युद्ध सरकारें नहीं लड़तीं बल्कि पूरा देश लड़ता है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान कई बार कश्मीर को लेकर छल करता रहा. लेकिन 1999 में उसने हमारे विश्वास को छलनी किया. उन्होंने कहा, करगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने की कोशिश को नाकाम करने वाले शहीदों को मैं नमन करता हूं. उन माओं को भी नमन करता हूं, जिनके बेटों ने रक्त बहाकर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. ऑपरेशन विजय के 20 साल के मौके पर पीएम ने जवानों के साथ 1999 के युद्ध की तस्वीरें भी शेयर कीं.

Advertisement
सरकार ने लिए कई अहम फैसले: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 साल में सैनिकों के कल्याण के लिए कई अहम फैसले लिए गए. अटल सरकार में पड़ोसी संग शांति की पहल से दुनिया का नजरिया बदला. लेकिन युद्ध में हारे लोग छद्म युद्ध के जरिए अपना राजनीतिक मकसद पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, आज युद्ध का स्वरूप बदल गया है, लड़ाइयां स्पेस तक पहुंच गई हैं. राष्ट्र की सुरक्षा में न किसी प्रभाव में काम होगा, न दबाव में और न अभाव में. पीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में सेना को आधुनिक साजो-सामान मिलेगा. तीनों सेनाओं का आपस में जुड़ना समय की मांग है. वर्दी का रंग कोई भी हो, मकसद और मन एक होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement