लोकसभा में पीएम मोदी बोले- अटल ही नहीं नरसिम्हा-मनमोहन सरकार को भी कांग्रेस ने याद नहीं किया

पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार रही और इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रही, लेकिन कांग्रेस ने कभी अटल जी का नाम संसद में नहीं लिया. यहां तक कि कांग्रेस सरकार के दौरान नरसिम्हा राव का नाम भी नहीं लिया गया.

Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी

संजय शर्मा / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के बाद मंगलवार को लोकसभा में जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की पुरानी सरकारों के कामकाज को याद न करने के विपक्ष के आरोपों पर भी खुलकर बोला. पीएम मोदी ने कहा कि हम हमेशा पुरानी सरकारों के योगदान को याद करते हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी पुरानी सरकारों के काम को याद नहीं किया.

Advertisement

इसका उदाहरण देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नरसिम्हा राव का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक यूपीए की सरकार रही और इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार रही, लेकिन कांग्रेस ने कभी अटल जी का नाम संसद में नहीं लिया. पीएम मोदी ने कहा कि यहां तक कांग्रेस सरकार के दौरान नरसिम्हा राव का नाम भी नहीं लिया गया. बता दें कि नरसिम्हा राव अटल बिहारी वाजपेयी से पहले कांग्रेस की सरकार के दौरान देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि उनके (यूपीए) कार्यकाल में नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलता, मनमोहन सिंह को भारत रत्न मिलता, लेकिन वहां परिवार के बाहर के व्यक्ति को कुछ नहीं मिलता. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सोच अलग है और इसीलिए प्रणब मुखर्जी के लिए भारत रत्न का निर्णय किया गया.

Advertisement

इतना ही नहीं कांग्रेस की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि यूपीए ने कभी मनमोहन सिंह की उपलब्धि भी नहीं बताई. कांग्रेस पर पुरानी सरकारों की तारीफ न करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने बताया कि मैंने लालकिले से दो बार ऐसा किया और सबका नाम लिया. उन्होंने कहा कि मैं पहला पीएम हूं जिसने लालकिले से कहा कि आजादी से लेकर अब तक केंद्र और राज्य की जितनी सरकारें थी देश को आगे ले जाने में सबका योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि वही नाम आए, यह अलग बात है लेकिन मैंने हमेशा पिछली सरकारों को श्रेय दिया है, किसी का नाम नहीं लिया है और शायद इससे किसी को तकलीफ हो सकती है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सिर्फ परिवार को ही सब कुछ मिलता था. लेकिन हम किसी के योगदान को नकारते नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement