मुझे पूर्ण विश्वास है, 21वीं सदी भारत की होगी : PM मोदी

PM Narendra Modi, India today conclave 2019 प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से 2019 आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर तक पहुंचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण के समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी. भारत की अर्थव्यवस्था आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है.  उन्होंने इस दौरान आने वाले समय देश कैसा होगा, इसकी रूपरेखा भी प्रस्तुत की.

''आजतक'' का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ‘सबसे तेज़’ आपकी tagline है, तो इसी तरह से ‘सबसे तेज’ हमारी सरकार की LifeLine है. आज देश में सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. आज सबसे तेज गति से रेलवे का विकास कार्य हो रहा है. आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं. आज देश में सबसे तेज गति से मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने का कार्य हुआ है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से 2019 आवश्यकताओं को पूरा करने का समय था, जबकि 2019 से आगे आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 बुनियादी जरूरतों को हर घर तक पहुंचाने का समय था, जबकि 2019 से आगे तेज उन्नति के लिए उड़ान भरने का अवसर है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सबसे तेज गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. आज सबसे तेज गति से रेलवे का विकास कार्य हो रहा है. आज हम सबसे तेज गति से गरीबों के लिए मकान बना रहे हैं. आज देश में सबसे तेज गति से मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने का कार्य हुआ है.

प्रधानमंत्री ने सरकार के विकास संबंधी कार्यों का विवरण दिया. उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे तेज गति से ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने का कार्य हो रहा है. आज देश में सबसे तेज गति से एफडीआई आ रही है. आज देश में सबसे तेज गति से स्वच्छता का दायरा बढ़ रहा है.

Advertisement

देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement