विश्व युवा कौशल दिवस की आज 5वीं सालगिरह, PM मोदी देंगे भाषण

स्किल इंडिया कई क्षेत्रों में पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के तहत उद्योग और सरकार दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त मानकों से जुड़े होते हैं. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत की गई थी.

Advertisement
PM नरेंद्र मोदी आज 11.10 बजे भाषण देंगे (फाइल-पीटीआई) PM नरेंद्र मोदी आज 11.10 बजे भाषण देंगे (फाइल-पीटीआई)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

  • स्किल इंडिया मिशन के शुरुआत की 5वीं वर्षगांठ
  • मोदी के PM बनने के बाद अभियान की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन देंगे. यह दिन स्किल इंडिया मिशन के शुरुआत की 5वीं वर्षगांठ का प्रतीक है. इस अवसर को चिन्हित करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा एक डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है.

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सुबह 11.10 बजे भाषण देंगे. यह भारत सरकार की एक पहल है जो देश के युवाओं को स्किल सेट के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है, जो उन्हें अपने काम के माहौल में अधिक रोजगारपरक और अधिक उत्पादक बनाते हैं.

Advertisement

यही नहीं स्किल इंडिया कई क्षेत्रों में पाठ्यक्रम भी प्रदान करता है जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के तहत उद्योग और सरकार दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त मानकों से जुड़े होते हैं.

इसे भी पढ़ें --- युद्ध भूमि में बुद्ध का संदेश, पढ़ें- जवानों को PM मोदी के संदेश की बड़ी बातें

यह विशेष पाठ्यक्रम एक व्यक्ति को काम के व्यावहारिक वितरण पर ध्यान केंद्रित करने में मदद प्रदान करता है, साथ ही उसे अपनी तकनीकी विशेषज्ञता बढ़ाने में भी मदद करता है ताकि वह अपनी नौकरी के पहले दिन के लिए तैयार हो और कंपनियों को उसे अपने नौकरी प्रोफाइल के लिए प्रशिक्षण में निवेश नहीं करना पड़े.

इसे भी पढ़ें --- चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी बोले- कोई तो झूठ बोल रहा है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement