पीएम मोदी ने किया देश के पहले मोबाइल ओपन एक्सचेंज का शिलान्यास

योगी सरकार ने इस साल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ मॉक्स टेक जोन को विकसित करने के लिये करारनामा (एमओयू) किया था. इससे सूबे में मोबाइल फोन तथा उससे सम्बन्धित क्षेत्रों के विकास की राह खुलेगी.

Advertisement
शिलान्यास करते पीएम मोदी (फोटो-PTI) शिलान्यास करते पीएम मोदी (फोटो-PTI)

वरुण शैलेश

  • लखनऊ,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नोएडा के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बनने वाले देश के पहले मोबाइल ओपन एक्सचेंज (मॉक्स) जोन का यहां आयोजित 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' के दौरान शिलान्यास किया.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के साथ माक्स टेक जोन को विकसित करने के लिये करारनामा (एमओयू) किया था. इससे सूबे में मोबाइल फोन तथा उससे सम्बन्धित क्षेत्रों के विकास की राह खुलेगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि भारत अब मोबाइल विनिर्माण के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचान बना चुका है और देश अब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माता बन गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इस महीने के शुरू में नोएडा में सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स की इकाई का उद्घाटन किया था. हर महीने बनने वाले मोबाइल फोन की संख्या के आधार पर इसे दुनिया की सबसे बड़ी फोन उत्पादन इकाई माना जा रहा है.

मॉक्स मोबाइल उद्योग के लिये एक एकीकृत इकोसिस्टम है, जो मोबाइल फोन विनिर्माताओं, अनुसंधान एवं विकास तथा अन्य सम्बन्धित उद्योगों को एक मंच उपलब्ध करायेगा. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सलाहकार पी.के. आलोक ने एक बयान में कहा कि माक्स रूपी इस अनूठे जोन से निवेश आकर्षित होगा और इससे बहुत लाभ मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement