प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) ने 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी चीन और पाकिस्तान पर जमकर गरजे. बतौर प्रधानमंत्री सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत, कोरोना, देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों का जिक्र किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विस्तारवाद की सोच ने विस्तार के बहुत प्रयास किए. भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी. कोरोना की वैक्सीन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है. वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. इस दौरान पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का भी ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- लाल किले से चीन-पाक पर बोले पीएम मोदी- जिसने भी आंख दिखाई, माकूल जवाब दिया
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-विस्तारवाद की सोच ने विस्तार के बहुत प्रयास किए. विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वहीं पर खत्म नहीं हुई. भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी.
-भारत जैसे देश के लिए आत्मनिर्भर बनना अनिवार्य. कब तक कच्चा माल दुनिया में भेजते रहेंगे.
-हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फॉर वर्ल्ड मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.
-कुछ महीने पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है.
-आधुनिक भारत के निर्माण में शिक्षा का अहम रोल. जड़ों से जुड़े ग्लोबल सिटीजन पैदा करेगी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति.
-पीएम मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का ऐलान किया.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन कब? मोदी बोले- देश में तीन पर ट्रायल जारी, बड़े पैमाने पर होगा प्रोडक्शन
-भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है. वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलने का इंतजार है.
- भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरा देश एक. चुनौती देने वालों को उसी की भाषा में जवाब दिया. हम क्या कर सकते हैं लद्दाख में दुनिया ने देखा.
- पीएम मोदी ने 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और भूमि पूजन समारोह पर भी बात की. पीएम मोदी ने कहा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण 10 दिन पहले शुरू हुआ. राम जन्मभूमि मुद्दा जो सदियों से चला आ रहा था, उसका शांति से हल हो गया है.
- लड़कियों की शादी की सही उम्र क्या हो, इसके लिए हमने कमेटी बनाई है. उसकी रिपोर्ट आते ही बेटियों की शादी की उम्र को लेकर भी उचित फैसले लिए जाएंगे.
- जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के लिए देश प्रतिबद्ध भी है और प्रयासरत भी हैं. हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को अपना विधायक मिले, अपने मंत्री मिलें और अपनी सरकार मिले.
- 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं. आने वाले 1000 दिन में देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा.
aajtak.in