गुजरात के दांडी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोला और कहा कि कुछ लोग समाज में नकारात्मकता फैलाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिए नकारात्मकता को लेकर चलने वाले लोग और उसी नकारात्मकता के साथ जीने वाले लोग आज भी मिल जाएंगे.
मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जब गांधी जी ने सत्याग्रह के लिए नमक को चुना था, तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन गांधी जी ने अपना अभियान जारी रखा क्योंकि वे इसका महत्व जानते थे. आज हालात ये हैं कि स्वच्छ भारत अभियान, शौचालय निर्माण और मुफ्त गैस कनेक्शन पर भी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि उस समय भी उस तरह की मानसिकता वाले लोग थे जो नमक के प्रयोग को छोटा समझते थे वैसी मानसिकता वाले आज भी हैं. कुछ लोग सवाल करते हैं कि साफ सफाई क्या पीएम का काम है, गैस कनेक्शन देने से क्या जीवन बदलता है, बैंक खाता खोलने से क्या गरीब अमीर हो जाएगा. ये सारे सवाल देश भूलेगा नहीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब समाज सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ता है, तभी यह बड़े-बड़े संकल्प सिद्ध कर पाता है. इस साल जब हम बापू की 150वीं जन्म जयंती मनाने वाले हैं, तब तक पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त कर देना है.
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'ग्रामीण स्वच्छता का जो दायरा 2014 में हमारी सरकार बनने से पहले मात्र 38 प्रतिशत था, वो अब बढ़कर 98 फीसदी हो गया है. इसका अर्थ है कि देश लक्ष्य के बहुत करीब है. आज खादी देश में फैशन तो बन ही चुकी है, इसके अतिरिक्त यह आजादी की कहानी बताने और महिला सशक्तीकरण का एक शक्तिशाली माध्यम भी बन रही है.'
देश के विकास के बारे में उन्होंने कहा, 'सूरत देश के उन शहरों में शामिल है जो विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रही हमारी अर्थव्यवस्था में चार चांद लगा रहे हैं. हाल ही में आई एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 10-15 वर्षों में दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होने वाले टॉप-10 शहरों में सभी शहर भारत के होंगे.
प्रधानमंत्री बुधवार को सूरत में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों के साथ-साथ इसके निर्माण से जुड़े सभी कलाकारों और श्रमिकों को बधाई देता हूं.
aajtak.in