प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त से 27 अगस्त के बीच होने वाले फ्रांस, बहरीन, यूएई और जी-7 की बैठक में शामिल होंगे. पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर वहां जाएंगे.
पीएम मोदी 22 अगस्त की शाम को फ्रांस पहुंचेंगे. 23 अगस्त को पीएम मोदी यूनेस्को भवन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. फ्रांस के बाद पीएम यूएई के लिए रवाना होंगे. यूएई के बाद पीएम मोदी बहरीन जाएंगे.
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 अगस्त, 2019 को UAE के दौरे पर होंगे.
पीएम आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करने के लिए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे.
विदेश मंत्रालय (MEA) ने आगे अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 अगस्त, 2019 को बहरीन का भी दौरा करेंगे. इस खाड़ी देश की भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी.
मोदी को यूएई का उच्च नागरिक सम्मान
पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान की घोषणा यूएई ने गत अप्रैल में की थी और कहा था कि मोदी को दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक मैत्री और संयुक्त रणनीतिक सहयोग को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने यह सम्मान देने की ऐलान किया.
अबुधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने कहा था कि मोदी ने सम्रग रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा था, 'हमारे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री को जायद मेडल देते हुए, हम यूएई और भारत के बीच सहयोग के आधार को बढ़ाने और दोस्ताना संबंधों को विकसित करने में उनकी भूमिका और प्रयासों की सराहना करते हैं.'
हाल के दिनों में यूएई और भारत के बीच व्यापारिक रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं. व्यापार के क्षेत्र में यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा साझेदार देश बन गया है. दोनों देशों के बीच करीब 60 अरब डालर का वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी का वहां जाना और दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने में मददगार साबित होगा.
aajtak.in