गडकरी का ऐलान, पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर बैन नहीं लगाएगी मोदी सरकार

पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर मोदी सरकार प्रतिबंध नहीं लगाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रालय को सुझाव मिला कि पेट्रोल-डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि सरकार का पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का इरादा नहीं है. हम ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं

Advertisement
नितिन गडकरी (फोटो- IANS) नितिन गडकरी (फोटो- IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर मोदी सरकार प्रतिबंध नहीं लगाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रालय को सुझाव मिला कि पेट्रोल-डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि सरकार का पेट्रोल और डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का इरादा नहीं है. हम ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे हैं.

ऑटोमोबाइल सेक्टर की खराब हालत पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि एक तथ्य यह है कि जहां तक ​​वर्तमान आर्थिक आंकड़ों का संबंध है, वैश्विक अर्थव्यवस्था, मांग और आपूर्ति के कारण ऑटोमोबाइल क्षेत्र समस्या का सामना कर रहा है. सरकार पहले ही ऑटोमोबाइल सेक्टर ठीक करने पर विचार कर रही है और वित्त मंत्रालय भी इसका समधान निकालने पर विचार कर रहा है.

Advertisement

भारी जुर्माने पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार की इच्छा जुर्माना राशि बढ़ाने की नहीं थी. मुद्दा यह है कि ऐसा समय आना चाहिए कि जहां किसी को दंडित करने की आवश्यकता ही नहीं पड़ें और सभी बिन कुछ कहे नियमों का पालन करें.

वाहन की कीमत से ज्यादा कटा लोगों का चालान

नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ट्रैफिक पुलिस लगातार भारी भरकम चालान काट रही है. कई बार पुलिस वाहन की कीमत से ज्यादा का चालान थमा रही है. ऐसा ही एक मामला एक स्कूटी का सामने आया है, जिसका 23 हजार रुपये का चालान काटा गया, जबकि स्कूटी की कीमत 15 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा एक ट्रैक्टर का 59 हजार रुपये का चालान काटा गया और एक ऑटो वाले पर 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement