ओडिशा में यात्री बस पलटने से 30 यात्री घायल

घायलों को भुवनेश्वर में स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

Advertisement
ओडिशा में बस हादसा ओडिशा में बस हादसा

IANS

  • भुवनेश्वर,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

ओडिशा में मंगलवार को भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में एक यात्री बस पलट जाने से करीब 30 लोग घायल हो गए. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से आ रही यह बस ओडिशा के बौद्ध स्थल धौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बस में चार बच्चों सहित 65 यात्री सवार थे.

घायलों को भुवनेश्वर में स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

Advertisement

राज्य के पर्यटन मंत्री अशोक पांडा ने बताया कि चालक ने एक मोड़ पर बस पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है. अशोक पांडा बोले कि राज्य सरकार घायलों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराएगी.

हादसे के बाद कैपिटल हॉस्पिटल ने अपना हेल्पलाइन नंबर 0674-2391983 जारी कर दिया है, परिवहन मंत्री रमेश माझी ने कहा है कि दुर्घटना की जांच कराई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement