जब राज्यसभा सांसदों से बोले वेंकैया नायडू, हम आजाद भारत में हैं...

आपको बता दें कि राज्यसभा में आज वेंकैया नायडू ने जेडीयू नेता शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता रद्द होने का ऐलान किया. इस पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. गुजरात चुनाव के बाद सदन में भी सरकार-विपक्ष की तल्खी दिखी. राज्यसभा में विपक्ष ने जेडीयू नेता शरद यादव की सदस्यता के मुद्दे पर हंगामा किया. लेकिन इस बीच राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सांसदों को एक निर्देश दिया.

वेंकैया नायडू ने सभा की शुरुआत में ऐलान किया कि राज्यसभा में अगर आप कोई कागज़ रखते हैं तो I Beg न कहकर I Stand Up To कहें, क्योंकि हम आज़ाद भारत में हैं. आपको बता दें कि राज्यसभा में आज वेंकैया नायडू ने जेडीयू नेता शरद यादव और अली अनवर की सदस्यता रद्द होने का ऐलान किया. इस पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया.

Advertisement

विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में था, हमने तय किया था कि नीतीश कुमार ही हमारे सीएम चेहरा होंगे. और वोट महागठबंधन के नाम पर मांगे जाएंगे. नीतीश कुमार ने वोट महागठबंधन के नाम पर मांगा और गठबंधन को तोड़कर चले गए.

गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों में जो तल्खी दिखाई दी, उसका असर भी संसद में दिख सकता है. सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नए मंत्रिमंडल का परिचय करवाया. उन्होंने पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास समेत कई मंत्रियों का परिचय करवाया.  

आपको बता दें कि 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलने वाला यह सत्र मात्र 22 दिनों का होगा जिसमें अगर छुट्टियों को हटा दें तो संसद सिर्फ 14 दिनों तक ही चलेगा. गुरुवार को जब शीतकालीन सत्र से पहले बुलाए जाने वाली सर्वदलीय बैठक हुई तो विपक्ष ने अपना इरादा साफ कर दिया. इसलिए हंगामे के आसार ज्यादा हैं और काम होने के कम. उम्मीद जताई जा रही है कि आज लोकसभा की कार्यवाही टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद को श्रद्धांजलि देकर स्थगित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement