Advertisement

दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित, दोनों सदनों में हुई पर्यावरण पर बहस

aajtak.in | 22 नवंबर 2019, 10:42 AM IST

संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन था. गुरुवार को लोकसभा और राज्य सभा दोनों सदनों में दिल्ली के वायु प्रदूषण पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इस बहस में हिस्सा लिया और इस पर तेजी से काम करने की बात दोहराई. राज्यसभा में सरोगेसी बिल पर आगे चर्चा के बाद उसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेज दिया गया. इसके साथ ही ट्रांसजेंडर पर्सन्स बिल पर भी चर्चा जारी रही.

 

6:28 PM (6 वर्ष पहले)

कल सुबह 11 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन में अच्छी चर्चा हुई इसके लिए धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने सदन की कार्यवाही शुक्रवार 22 नवंबर 2019 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित होने की घोषणा की.
6:14 PM (6 वर्ष पहले)

कल सुबह 11 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- kaushlendra singh
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार 22 नवंबर 2019 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित होने की घोषणा की.

5:59 PM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा में कल दोपहर प्रदूषण के मुद्दे पर जवाब देंगे

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कल दोपहर करीब 12.30 पर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री का जवाब होगा. इसलिए मेरा आग्रह है कि कल अधीर रंजन जी पहले अपनी बात रखेंगे उसके बाद मंत्री जी का बयान होगा. इसलिए बाकी बचे सदस्य 5-5 मिनट में अपनी बात रख दें.
5:06 PM (6 वर्ष पहले)

ट्रांसजेंडर पर्सन्स बिल पर चर्चा शुरू

Posted by :- kaushlendra singh
राज्यसभा में ट्रांसजेंडर पर्सन्स बिल पर आगे चर्चा शुरू. आसन पर उपसभापति हरिवंश मौजूद.
Advertisement
5:05 PM (6 वर्ष पहले)

चर्चा के बाद सरोगेसी बिल सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया

Posted by :- kaushlendra singh
चर्चा के बाद सरोगेसी बिल राज्यसभा के सेलेक्ट कमेटी को भेजा गया
5:03 PM (6 वर्ष पहले)

राज्य सभा में सरोगेसी बिल पर आगे चर्चा शुरू

Posted by :- kaushlendra singh
राज्य सभा में सरोगेसी बिल पर आगे चर्चा शुरू
5:00 PM (6 वर्ष पहले)

जावड़ेकर बोले- हम प्रदूषण जल्दी खत्म करेंगे

Posted by :- kaushlendra singh
हम प्रदूषण जल्दी खत्म करेंगे ऐसा विश्वास दिलाता हूं. इसके लिए सदा प्रयास करना चाहिए. इसका कोई स्विच नहीं है. सबको एक साथ काम करने की जरूरत है. उज्जवला 8 करोड़ महिलाओं को मिला तो प्रदूषण कम हुआ ना, एलईडी 40 करोड़ घरों में लगे तो प्रदूषण कम हुआ ना. यह एक नेशनल प्रोग्राम है, इसके लिए आप सबका साथ चाहिए.
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

इस पर जन आंदोलन की जरूरत है: प्रकाश जावड़ेकर

Posted by :- kaushlendra singh
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि हम क्यों नहीं आसपास के कामों के लिए साइकिल इस्तेमाल करते हैं. मैं पिछले 8 साल से इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करता हूं. इलेक्ट्रिक कार आई तो उसको लाया. ये आपका काम है कि आप वाहन का पीयूसी सही रखें, लंबे सिग्नल पर गाड़ी बंद करें. इस पर जन आंदोलन की जरूरत है. ट्रैफिक का पॉल्युशन कम करने के लिए पॉल्युशन है यह मानना भी जरूरी है. बीएस-3 का फ्यूल हम इस्तेमाल करते थे 2014 तक लेकिन अब हमने बीएस-6 पर फोकस किया. 17 हजार करोड़ रुपये खर्च कर पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना, उससे 7 हजार वाहन दिल्ली में आने बंद हुए. डस्ट पॉल्युशन है, मेट्रो की टनल का काम देखा वहां कहीं डस्ट नहीं थी फिर मैंने अधिकारियों को वहां भेजा. उसके बाद हमने नई नियम बनाए. आज रोज 3 हजार टन का सामान तैयार हो रहा है. कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन नियम तैयार हुआ. इंडस्ट्री में बदरपुर बॉर्डर बंद करना. नए उद्योगों में नए नॉर्म्स हैं, वहां प्रदूषण कम होगा क्योंकि बिजली भी चाहिए. इलेक्ट्रिक वाहन पर काम किया, सब्सिडी दी.
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

जावड़ेकर ने कहा- हमने नेशनल एक्शन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम तैयार किया

Posted by :- kaushlendra singh
अंत में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सबका धन्यवाद जो लोगों ने पार्टी के राजनीति से ऊपर उठकर विचार दिया. देश को हमें तेजी से आगे बढ़ाना है. अगर सब एक दिशा में चलेंगे तो उसके लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम चाहिए. आज कई सुझाव आए. हर शहर की अपनी स्थिति है. देश भर की बात करेंगे तो प्रदूषण के चार ही प्रमुख कारण है. हर शहर के पर्यावरण की अलग तबीयत होती है इसलिए सब जगह अलग तरीके से काम होना चाहिए. 122 शहरों में पॉल्यूशन थोड़ा ज्यादा है इसलिए हमने नेशनल एक्शन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम तैयार किया और हर शहर का प्रदूषण देख कर उसका कार्यक्रम बनाना उसका प्लान है.
Advertisement
4:33 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद बोले- साफ हवा और स्वच्छ जल को मौलिक अधिकारों में जोड़ने की जरूरत

Posted by :- kaushlendra singh
बिहार से बीजेपी सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि हम रोटी, कपड़ा और मकान के बिना तो रह सकते हैं लेकिन हवा के बिना नहीं रह सकते. यह सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है. यूपी बिहार हर जगह यह समस्या आती है. साल के 4 महीने प्रदूषण ऊपर नहीं जा पाता. कई लोग दिल्ली छोड़ के बाहर चले गए लेकिन क्या हर कोई यह कर सकता है. वृक्षारोपण और सघन वृक्षारोपण जैसे जन अभियान चलाने चाहिए. जल संरक्षण पर काम करना चाहिए. कम जल लेने वाले फसल पर काम करना होगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इंप्रूव करने की जरूरत है. मैं मांग करता हूं कि साफ हवा और स्वच्छ जल को आदमी के मौलिक अधिकारों में जोड़ने की जरूरत है.
4:24 PM (6 वर्ष पहले)

जया बच्चन बोलीं- पर्यावरण इमरजेंसी घोषित हो

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी से सपा सांसद जया बच्चन ने चर्चा के दौरान लोगों की गैरमौजूदगी को मुद्दा बनाया. जया बच्चन राज्य सभा में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर हो रही चर्चा में अपना पक्ष रख रही थीं. उन्होंने कहा कि हमें इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है लेकिन उपस्थिति बताती है कि हम इस विषय पर गंभीर नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण इमरजेंसी घोषित करने की मांग की और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही और सजा की मांग भी की.
4:06 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद ने भी कही- पराली को मनरेगा से जोड़ने की बात

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी से बीजेपी सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि प्रदूषण पर जब भी चर्चा होती है तो सिर्फ दिवाली और पराली की बात होती है. यह सिर्फ 20 दिन की बात है. बात के प्रदूषण पर कभी बात नहीं होती है. हमारा खानपान भी अब इससे प्रभावित होने लगी है. पराली को लेकर जो बात है उसका सबसे बड़ा कारण था जलवायु परिवर्तन की वजह से धान की खेती एक महीने पीछे हुई है. इसी वजह से पराली जलती थी तो ऊपर चली जाती थी लेकिन अब नमी की वजह से वह नीचे रह जाती है. इसके लिए आप किसान को दोषी बनाकर उस पर एफआईआर नहीं दर्ज कर सकते. इस देश में अगर सबसे ज्यादा कमी है तो पशु चारे की है. देश में पशु चारे की कमी को पराली को मनरेगा से जोड़ कर खत्म किया जा सकता है. गांवों को पराली वाली मशीन दीजिए. धुएं से जो महिलाओं की मौत होती है उससे उज्जवला योजना ने मुक्ति दिलाई. इसके लिए सरकार को बधाई.
4:01 PM (6 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद ने दिए प्रदूषण से निपटने के उपाय

Posted by :- kaushlendra singh
कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह उचित नहीं है कि हम एकदूसरे पर आरोप लगाएं. प्रयास हर कोई कर रहा है. अगर हम अलग-अलग सोचेंगे तो इसमें सदियां लग जाएंगी. पर्यावरण मंत्री यहां मौजूद हैं. 3 करोड़ महिलाएं जो गर्भवती हैं उनका क्या हाल है, अगर देखें तो यहां 6 करोड़ जिंदगियां फंसी हैं. हम लोग तो बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन जो गर्भवती महिलाएं हैं और जो दो-तीन करोड़ बच्चे पैदा हुए हैं वे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं. हमें समाधान की तरफ जाना चाहिए. जो करने वाले हैं वो केन्द्रीय सरकार है वो सारे मंत्री रहे बाकी सारे देश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री आएं और एक दिन बैठ कर चर्चा करें. उसमें आप तय करें कि केन्द्र सरकार क्या करेगी और राज्य सरकार क्या करेगी. वर्ना बाहर का प्रदूषण जाए चाहे ना जाए हमारे अंदर भी प्रदूषण जमा हो जाएगा.
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

भगवंत मान बोले- यहां सरकार खुद ही पेड़ काट रही है

Posted by :- kaushlendra singh
दशहरा, दिवाली और पराली 10-10 दिन के अंतर पर आते हैं. आप दिवाली को नहीं बोलते पराली को बोल रहे हो. कृपया ऐसा मत कीजिए. अमेरिका और कनाडा में अगर आपको एक पेड़ काटना है तो आपको पहले 50 पेड़ लगाने पड़ते हैं. लेकिन यहां सरकार खुद ही पेड़ काट रही है.
Advertisement
3:19 PM (6 वर्ष पहले)

भगवंत मान ने पंजाबी भाषा में रखा अपना पक्ष

Posted by :- kaushlendra singh
पंजाब के संगरूर से सांसद भगवंत सिंह मान लोकसभा में पंजाबी भाषा में रख रहे हैं अपनी बात. उन्होंने कहा कि एमएसपी आपने धान पर दे रखी है. आप किसी और फसल में फायदा दिला दो किसान पराली जलाना बंद कर देगा.
3:06 PM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा में भी दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चर्चा शुरू

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा में भी दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चर्चा शुरू
3:05 PM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही वापस शुरू

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे वापस शुरू हुई. आसन पर रमा देवी मौजूद हैं.
3:03 PM (6 वर्ष पहले)

बाजवा ने कहा कि कोई कहता है कि गाजर खाओ कोई कहता है कि गाने सुनो

Posted by :- kaushlendra singh
वैश्विक एजेंसियां कह रही हैं कि दुनिया में सभी राष्ट्रीय राजधानियों में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित है. जैसे संजय सिंह और मनोज झा ने कहा 22 शहर हमारे हिन्दुस्तान के हैं प्रदूषित लिस्ट में. हर्षवर्धन का एक ट्वीट आता है कि प्रदूषण से बचने के लिए गाजर खाएं. आप हेल्थ सुधारने के बजाय हमें ये बता रहे हैं. दूसरा ट्वीट पर्यावरण मंत्री का आता है कि लोगों को दिन की शुरुआत म्यूजिक से करना चाहिए. क्योंकि उन्हें पता है कि लंग्स जम चुके हैं. गला बैठ चुका है, आंखें जवाब दे चुकी हैं. तो गाना गाओ गीत सुनो... एक कह रहे हैं गाजर खाओ एक कह रहे हैं गीत सुनो.
2:35 PM (6 वर्ष पहले)

राज्य सभा में लगातार हंगामा

Posted by :- kaushlendra singh
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप होने की वजह से हंगामा
Advertisement
2:28 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा में हंगामा

Posted by :- kaushlendra singh
राज्य सभा में प्रदूषण की चर्चा के दौरान हंगामा. विजय गोयल रख रहे थे अपना पक्ष.
2:23 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारी शैलजा बोलीं- मनरेगा के तहत पराली कटवाई जाए

Posted by :- kaushlendra singh
कुमारी शैलजा ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि इस वजह से बहुत सारे बच्चे 15 साल की उम्र से पहले ही जान गंवा देते हैं. इसके साथ ही यह हमारी लाइफ साइकल भी कम कर रहा है. खबरों में लगातार प्रदूषण की खबर आ रही है. उत्तर भारत में लगातार यह फैल रहा है. हर साल यह अधिक खतरनाक होता जा रहा है. हरियाणा में अगर हवा का स्तर इतना खराब है तो वहां कोई मॉनिटरिंग स्टेशन क्यों नहीं है. प्रदूषण के अनेकों कारण बताए जाते हैं. जिनमें से चौथे नंबर पर आता है पराली जाना, मैं हरियाणा से आती हूं इसलिए कहना चाहूंगी कि आज सबसे ज्यादा पंजाब-हरियाणा के किसानों को दोषी ठहरा देते हैं. उनको अपराधी तक बना दिया गया है जो पराली जलाते हैं. किसान अगर धान उगा रहा है, उसके बाद उसे गेहूं कि बिजाई करनी है. उसे यह जलाना पड़ता है क्योंकि उसके पास टेक्नॉलजी उपलब्ध नहीं है. किसान ज्यादातर कर्जवान है. वो कहां जाएगा. किसान को आप दोषी मत ठहराइए, उसे सक्षम कीजिए, टेक्नॉलजी दीजिए, इंसेंटिव दीजिए, इसे मनरेगा से जोड़िए ताकि मनरेगा के तहत पराली कटवाई जाए.
2:12 PM (6 वर्ष पहले)

पेरिफल एक्सप्रेस वे की वजह से पॉल्यूशन कम हुआ: प्रकाश जावड़ेकर

Posted by :- kaushlendra singh
पेरिफल एक्सप्रेस वे की वजह से पॉल्यूशन का स्तर कम हुआ है. बीएस-6 ईंधन का इस्तेमाल हो रहा है. सीएनजी स्टेशन बढ़ाए गए हैं. 5 मिलियन पैसेंजर्स हर दिन सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इंडस्ट्रियल इमीशन बड़ी वजह है. कई यूनिट ने सीएजी पर शिफ्ट किया है और कई पीएनजी पर शिफ्ट हो रही हैं. ईंट के भट्टे जिकजैक टेक्नॉलजी पर गए हैं.
2:08 PM (6 वर्ष पहले)

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रखा अपना पक्ष

Posted by :- kaushlendra singh
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एक हाई-लेवल कमेटी बनाई गई है जो लगातार स्थित पर नजर बनाए हुए है. एक कंप्रिहेंसिव एक्शन प्लान भी बनाया गया है. सर्दी के मौसम में यह दिक्कत आती है जिसकी वजह इंडस्ट्री, वाहन, पराली जैसी चीजें हैं. अच्छी बात यह है कि सालाना आंकड़े देखें तो हवा की गुणवत्ता अधिकतर दिनों में बेहतर रही.
2:03 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारी शैलजा ने की चर्चा की शुरुआत

Posted by :- kaushlendra singh
हरियाणा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने दिल्ली के वायु प्रदूषण का मुद्दा सदन के समक्ष रखा.
Advertisement
2:02 PM (6 वर्ष पहले)

वापस शुरू हुई राज्य सभा की कार्यवाही

Posted by :- kaushlendra singh
राज्य सभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे वापस शुरू हुई. आसन पर उपसभापति हरिवंश मौजूद हैं. दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चर्चा शुरू.
2:00 PM (6 वर्ष पहले)

3 बजे तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित की गई.
1:59 PM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में शुरू होगी राज्यसभा की कार्यवाही

Posted by :- kaushlendra singh
थोड़ी देर में शुरू होगी राज्यसभा की कार्यवाही
1:18 PM (6 वर्ष पहले)

हेमा मालिनी बोलीं- मथुरा में बंदर सफारी बने

Posted by :- kaushlendra singh
हेमा मालिनी ने मथुरा में बदरों की समस्या उठाई. उन्होंने कहा कि मेरे इलाके में लोग बंदरों के आतंक से त्रस्त हैं. पहले वहां जंगल हुआ करते थे अब पेड़ भी गिने-चुने हैं. इस वजह से भूखे बंदर लोगों के घरों में खाने की तलाश में घुस रहे हैं. डॉक्टरों ने बंदरों की जनसंख्या नियंत्रित करने की कोशिश भी की लेकिन उससे वे और हिंसक हो गए. मैं विनती करती हूं कि वन विभाग वहां बंदर सफारी बनाकर बंदरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
1:06 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- kaushlendra singh
राज्यसभा में प्रश्नकाल की समाप्ति की घोषणा के साथ ही सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित होने की घोषणा भी की. उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि अब सदन में वायु प्रदूषण पर चर्चा होगी इसलिए सभी सदस्यों से निवेदन है कि उपस्थित जरूर रहें.
Advertisement
1:02 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद ने उठाई गन्ना किसानों की समस्या

Posted by :- kaushlendra singh
यूपी के बदायूं से बीजेपी सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्या ने गन्ना किसानों की समस्या उठाते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान भाइयों के पूर्व के लंबित भुगतानों का भुगतान कराया जाए ताकि हमारे अन्नदाता सुखहाल हो सकें.
12:45 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी सांसद ने रखी मारठवाड़ा में कपास क्रय केन्द्र खोले जाने की मांग

Posted by :- kaushlendra singh
महाराष्ट्र के बीड से बीजेपी सांसद डॉ. प्रीतम मुंडे ने कहा कि महाराष्ट्र में कपास के लोग वर्षा से परेशान तो हुए ही अभी मराठवाड़ा में कपास क्रय केन्द्र नहीं खुले हैं. मैं दरख्वास्त करना चाहती हूं कि मराठवाड़ा क्षेत्र में कपास क्रय केन्द्र जल्द से जल्द शुरू कराया जाए.
12:32 PM (6 वर्ष पहले)

सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए बनाया रिवाइवल पैकेज

Posted by :- kaushlendra singh
गांवों में इंटरनेट और वाई-फाई सुविधा से जुड़े एक सवाल के जवाब में संचार राज्य मंत्री धोत्रे संजय शामराव ने कहा कि बीएसएनल और एमटीएनएल के लिए एक रिवाइवल पैकेज बनाया है. उसमें वीआरएस की स्कीम है. 4जी के लिए स्पैक्ट्रम का अलाटमेंट है. जहां तक वेतन का सवाल है अब स्थिति सुधर चुकी है.
12:27 PM (6 वर्ष पहले)

अमेरिका में बढ़ी है वीज़ा की रिजेक्शन रेट: विदेश मंत्री

Posted by :- kaushlendra singh
विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने अमेरिका द्वारा भारतीयों के एच1 बी वीज़ा के अनुरोधों को अस्वीकार करने से जुड़े सवाल में कहा कि अमेरिका में वीज़ा अनुरोधों में कमी आई है. रिजेक्शन रेट बढ़े हैं. लेकिन वह सिर्फ भारत के ही रिजेक्शन नहीं है बल्कि सभी देशों के वीज़ा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो रहे हैं.
12:20 PM (6 वर्ष पहले)

शून्यकाल में फिर विपक्ष का हंगामा

Posted by :- kaushlendra singh
शून्यकाल के दौरान विपक्ष का एक बार फिर हंगामा. लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए शांत रहने की अपील की.
Advertisement
12:17 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा में चन्द्रयान मिशन पर हुई बात

Posted by :- kaushlendra singh
राज्यसभा में चन्द्रयान मिशन की असफलता से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए अंतरिक्ष विभाग के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि चन्द्रयान मिशन असफल नहीं था. उसने अपने कई लक्ष्य पूरे किए. ऑर्बिटर नॉर्मली काम कर रहा है. मैं इसे फेल्योर नहीं कह सकता है. बस लैंडर की लैंडिग ठीक से नहीं हो पाई.
12:13 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा में पीएम मोदी भी मौजूद

Posted by :- kaushlendra singh
राज्यसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.
12:09 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- kaushlendra singh
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे वापस शुरू हुई. राज्यसभा में चल रही है प्रश्नकाल की कार्यवाही.
12:08 PM (6 वर्ष पहले)

शून्यकाल में कांग्रेस का हंगामा

Posted by :- kaushlendra singh
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कांग्रेस ने की सरकार को घेरने की कोशिश की. मनीष तिवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. लोकसभा अध्यक्ष के टोकने पर कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने उनसे पेपर टेबल पर रखने की बात कही. इसके बाद कांग्रेस के सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए.
12:05 PM (6 वर्ष पहले)

मनीष तिवारी इलेक्टोरल बॉन्ड पर अपना पक्ष रख रहे

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा में शून्यकाल की शुरुआत. मनीष तिवारी इलेक्टोरल बॉन्ड पर अपना पक्ष रख रहे हैं.
Advertisement
12:04 PM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव किए नामंजूर

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कई विषय पर स्थगन प्रस्ताव मिला है, मैंने किसी भी स्थगन प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया है.
12:03 PM (6 वर्ष पहले)

पिछले 4 साल में सुधरी गंगा की स्थिति

Posted by :- kaushlendra singh
नमामि गंगे प्रोग्राम से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि एक अभियान के तहत विशेषज्ञों ने नाव के माध्यम से 2600 किमी की यात्रा की रिपोर्ट के मुताबिक नदी में 4 साल में काफी सुधार हुआ है.
11:57 AM (6 वर्ष पहले)

जलियांवाला बाग की मिट्टी से भरा कलश लेकर संसद पहुंचे केन्द्रीय मंत्री

Posted by :- kaushlendra singh
11:54 AM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा में उठी पटना मेट्रो की बात

Posted by :- kaushlendra singh
बिहार के मुंगेर से जेडीयू सांसद राजीव सिंह रंजन ने पटना रेल मेट्रो परियोजना से जुड़ा सवाल उठाया और पूछा कि यह परियोजना कब तक पूरी होगी. जवाब देते हुए शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं. काम चल रहा है. 50 करोड़ रुपये दिया जा चुका है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया चल रही है जो एक महीने में हो जाएगा.
11:48 AM (6 वर्ष पहले)

प्रश्नकाल में उठे सड़क निर्माण में देरी से जुड़े कई सवाल

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दे रहे हैं विभिन्न सड़क निर्माणों से जुड़े सवालों के जवाब.
Advertisement
11:45 AM (6 वर्ष पहले)

प्रश्नकाल में उठा बड़े नगरों में पानी की समस्या का मुद्दा

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत दे रहे हैं बड़े नगरों में पानी की समस्या से जुड़े सवालों का जवाब.
11:35 AM (6 वर्ष पहले)

सोनिया गांधी भी पहुंची लोक सभा

Posted by :- kaushlendra singh
सदन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद
11:17 AM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को समझाने की कोशिश की

Posted by :- kaushlendra singh
सदन में युवाओं और खिलाड़ियों पर चर्चा हो रही है. आपको हमेशा अपनी बात रखने का मौका मिलता है. लेकिन आप वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. सदन की मर्यादा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. वेल में आकर आसन से बात करना सही नहीं है. आप सभी से निवेदन है कि अपनी सीटों पर जाएं. मैं अगर आपको स्थगन पर व्यवस्था देता तो आप वेल में आते. स्थगन पर अभी विचार भी नहीं किया है. वेल में आकर कोई भी आसन से बात ना करे यही आग्रह है.
11:07 AM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष का हंगामा. लगातार कर रहे हैं नारेबाजी.
11:05 AM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- kaushlendra singh
दोनों ही सदनों में विपक्ष का हंगामा. राज्यसभा सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की.
Advertisement
11:01 AM (6 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- kaushlendra singh
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुरू की प्रश्नकाल की कार्यवाही
11:01 AM (6 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- kaushlendra singh
सदन में पहुंचे सभापति वेंकैया नायडू
10:46 AM (6 वर्ष पहले)

इलेक्टोरल बांड को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है कांग्रेस

Posted by :- kaushlendra singh
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

एनआरसी को लेकर टीएमसी ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

Posted by :- kaushlendra singh
10:41 AM (6 वर्ष पहले)

मनीष तिवारी लोकसभा में उठाएंगे इलेक्ट्रोरल बांड का मुद्दा: सूत्र

Posted by :- kaushlendra singh
Advertisement
10:38 AM (6 वर्ष पहले)

राज्य सभा में जेएनयू की फीस वृद्धि को लेकर चर्चा करना चाहती हैं एनसीपी सांसद

Posted by :- kaushlendra singh
10:36 AM (6 वर्ष पहले)

राज्य सभा में यूपी, बिहार और झारखंड के मजदूरों के रोजगार अवसरों पर हो सकती है चर्चा

Posted by :- kaushlendra singh
10:34 AM (6 वर्ष पहले)

राज्य सभा में आदिवासियों से जुड़े मुद्दे को लेकर दिया शून्यकाल में चर्चा का नोटिस

Posted by :- kaushlendra singh
10:26 AM (6 वर्ष पहले)

शीतकालीन सत्र का चौथा दिन

Posted by :- kaushlendra singh
संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. बुधवार को राज्यसभा में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के मसले पर रिपोर्ट पेश हुई. कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठाया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कश्मीर की मौजूदा स्थिति और एनआरसी से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए. लोकसभा में चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 पर चर्चा हुई और ध्वनिमत से बिल पास हो गया. राज्यसभा में आज डैम सेफ्टी बिल पर चर्चा होगी. इसके साथ ही राज्यसभा में सरोगेसी बिल और ट्रांसजेंडर पर्सन्स बिल पर भी चर्चा जारी रहेगी. लोकसभा में दिल्ली के वायु प्रदूषण पर एक बार फिर चर्चा होगी.